April 24, 2024

होली त्यौहार शांति, सौहार्द्र और गरिमापूर्ण ढंग से मनाइये – कलेक्टर

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही.  प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्टोरेट अरपा सभाकक्ष में सर्व समाज प्रमुखों के साथ शांति समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि आप सभी के परिचित बच्चे-युवा होली के दौरान यदि कानून का पालन नहीं करते हैं और गाड़ी चेकिंग, नशा करते हुए वाहन चालन, तीन सवारी आदि के दौरान पकड़े जाते हैं तो सब परेशान होते हैं। इसलिए सभी सर्व समाज प्रमुख अपने क्षेत्र में लोगों को समझाएं कि वे कानून का पालन करते हुए गरिमापूर्ण, शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में अपने घरों में और बाहर होली का त्यौहार मनाएं।
कलेक्टर ने बैठक में मुस्लिम समाज प्रमुखों से मुस्लिम पर्व शब-ए-बारात की जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वे बीच सड़क, ट्रांसफार्मर, गैस गोदाम, पेट्रोल पंप के पास होलिका दहन ना करें। होली के नाम पर कुप्रथा जैसे कपड़ा फाड़ने, स्पेशल हॉर्न, कीचड़-नाली, केमिकल से होली त्यौहार नहीं मनाएं। होली रंगों की होली है, उसकी गरिमा को सभी बनाएं रखें। केमिकलयुक्त रंगों का प्रयोग करने से बचें। केमिकलयुक्त रंग से आंख और त्वचा दोनों को नुकसान होता है। किसी पर जबरदस्ती रंग नहीं लगाएं। सोशल मीडिया में भ्रामक कुछ भी अपलोड नहीं करें और शेयर नहीं करें।
बैठक में लोगों ने राय दी कि गांव में मुनादी कर दी जाए कि अवैध शराब ना बनाएं और ना बेचें। संवेदनशील वार्ड और क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग हो। नदी, तालाब, एनीकट और पिकनिक स्पॉट जैसे स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग हो। अधिकांश आपराधिक घटनाएं ऐसे स्थानों पर होती है। दूरस्थ गांवों में उपद्रवी लोगों द्वारा कहीं-कहीं सड़क बाधित की जाती है। इसलिए ऐसे मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने कहा कि पुलिस द्वारा सभी प्रकार से चेकिंग की जाएगी और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे जानवरों पर रंग आदि लगाकर छेड़छाड नहीं करें। ऐसा करने पर जानवर हिंसात्मक हो जाते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा परम्परागत चेकिंग के साथ-साथ तीन सवारी, वाहन में स्पेशल हार्न का प्रयोग करने पर, नशा में वाहन चलाते, अवैध शराब बिक्री, महिलाओं से छेड़छाड़, भौतिक रूप से और सोशल मीडिया में अश्लील शब्दों के प्रयोग करने पर, आम जनता को सड़क पर रोक कर अवैध चंदा वसूली पर, राह चलते लोगों पर जबरदस्ती रंग लगाने पर, गौठान और किसी व्यक्ति की लकड़ी आदि की चोरी करने पर, बीच सड़क पर लकड़ी-पत्थर का अवरोध करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही डीजे, लाउडस्पीकर जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र पर कानून की धाराओं और छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हिन्दु, मुस्लिम, सिख, इसाई धर्म के समाज प्रमुख, अध्यक्ष नगर पंचायत पेन्ड्रा श्री राकेश जालान, श्री मनोज गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री बी.सी.एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, एएसपी श्रीमती अर्चना झा सहित जिला प्रशासन और थानों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिले में बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित-नकल प्रकरण शून्य
Next post प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
error: Content is protected !!