अटल श्रीवास्तव के हस्तक्षेप से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने त्रुटि सुधार हेतु 15 अक्टूबर तक का समय दिया

बिलासपुर. राशन कार्ड नवीनीकरण में अनियमितता को लेकर आ रही शिकायतों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने प्रदेश की खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं राज्य के  खाद्य सचिव कमल प्रीत से फोन बात की और कहा कि जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियो पार्षदों के पास बडी संख्या में राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर जनता की शिकायत प्राप्त हो रही है। शिवरों में वितरण के समय लोग शिकायत करने पहुंच रहे है। इसलिए राशन कार्ड की गंभीरता से जांच करवा कर गलतियों को राशन वितरण से पूर्व ठीक कराये और जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती उन्हे चिन्हित किया जाये। उन्होने यह भी निवेदन किया कि यदि वितरण से पूर्व त्रुटिया ठीक नही होती तो पूर्व की भांति ही राशन का वितरण किया जाये।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये खाद्य सचिव सहित संबधित अधिकारियों को तत्काल त्रुटियों केा दुरूस्त करने का आदेश दिया वही जिले की खाद्य अधिकारियों एवं जिलाध्यक्ष को भी गंभीरता से लेने हेतु आदेश जारी किये गये है। खाद्य सचिव कमल प्रीत सिंह ने अटल श्रीवास्तव से बात कर यह बताया कि शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जा रही है। उन्होने यह भी जानकारी दी कि विभाग द्वारा पत्र आज दिनंाक में जारी कर समस्त कलेक्टरों को आदेश दिये गये कि राशन कार्ड नवीनीकरण की डेटा इण्ट्री में सुधार का कार्य 15 अक्टूबर 2019 तक पूर्ण रूप से कर लेवे। उन्होने अधिकारियों केा गंभीरता से नही लिये जाने को लेकर भी नाराजगी प्रकट की है और दावा आपत्ति का समय 15 अक्टूबर तक बढाकर त्रुटियों को सुधारने का अवसर दिया है। इस मामले को लेकर ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष एवं पार्षद तैय्यब हुसेन 3/09/2019 को मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखा था और बिन्दुवार इन कमियों को उजागर किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी पत्र को संज्ञान में लेते हुये खाद्य विभाग को निर्देशि किया गया है कि पत्र में उठाये गये बिन्दुओं को गंभीरता से लिया जाय और कार्यवाही से कार्यालय को अवगत कराया जाये। अटल श्रीवास्तव के साथ पार्षद दल के नेता शेख नजरूद्दीन, जिलाध्यक्ष विजय केशवरवानी शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ब्लाॅक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन पार्षद पुष्पा दुबे तजमुल हक, सैय्यद निहाल आदि उपस्थित थे। अटल श्रीवास्तव ने जिलाधीश बिलासपुर खाद्य अधिकारी बिलासपुर आयुक्त नगर निगम को भी फोन कर मामले को गंभीरता से लेने का निवेदन किया। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने पार्षदों के साथ नगर निगम पहुंच आयुक्त मिथिलेश अवस्थी से मुलाकात की और निगम में खाद्य विभाग देख रहे अधिकारियों की शिकायत से उन्हें अवगत कराया। उक्त जानकारी अभय नारायण राय ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!