May 5, 2024

युवा पत्रकार शाहनवाज खान के असामयिक निधन पर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर.शहर के होनहार युवा पत्रकार शाहनवाज खान और उनके तीन मित्रों का 21 तारीख की देर रात केंदा बेलगहना मार्ग में एक सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ के सदस्यों ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार और उनके साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि 21 तारीख की रात शाहनवाज खान और उनके साथी अभिषेक कुर्रे, याशिका मनहर एवं विक्टोरिया आदित्य की मौत केंदा बेलगहना  मार्ग में कार एक्सीडेंट के दौरान हो गई थी। उनकी कार एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई और कार में इंजन ब्लास्ट होने से आग लग गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लगने से चारों लोगों का कार में ही जलकर  निधन हो गया।दुर्घटना की खबर मिलने के बाद 23 फरवरी सोमवार को छत्तीसगढ़ भवन में सदभाव पत्रकार संघ ने शोक सभा का आयोजन कर पत्रकार शाहनवाज खान और उनके तीनों साथियों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।संघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि युवा पत्रकार की मौत बिलासपुर के पत्रकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार जनों को इस भीषण दुख के समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है। शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी,प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष विनय मिश्रा, संभाग उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, संभाग उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव,संभाग उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, जिला सचिव आमिर खान, अनीश गंधर्व,सुधीर तिवारी, गौतम बोंदरे, प्रभात राय,मनीष पाल, ललित गोपाल, गुड्डा सदाफले, अजय साहू सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे। सदभाव पत्रकार संघ की ओर से कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा पत्रकार शाहनवाज खान के अंतिम संस्कार में शामिल होने उनके गृह ग्राम राजनगर गए और वहां अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और संगठन की ओर से शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post माता-पिता से अभद्रता, बेटे ने पड़ोसी पर चला दी गोली
Next post ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ने नेताजी की 126 वी जन्म जयंती मनाई
error: Content is protected !!