अधिक दाम में गुड़ाखू बेच रहे दुकानदार पर पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर. करीब 2 महीने लॉक डाउन के कारण बाजार से अधिकांश चीजें गायब हो चुकी है,खासकर नशीले पदार्थ,शायद यही वजह है कि इन दिनों इसकी भारी मांग होने से बाजार में अफरा-तफरी से माहौल है और इसी का फायदा कुछ कालाबाजारी उठा रहे हैं,एक तरफ जहां नशीले पदार्थों को मनमाने कीमत पर बेचा जा रहा है तो वहीं कुछ कारोबारी अवैध रूप से इसका कारोबार कर रहे हैं,जिस पर लगातार कार्यवाही भी हो रही है,इसी तरह की कार्यवाही करते हुए तारबाहर पुलिस ने व्यापार विहार स्थित सुमन ट्रेडर्स में छापा मारा,थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्या ने बताया की सुमन ट्रेडर्स कहने को तो आटा और मैदा का विक्रेता है और उसे इसी कारोबार का लाइसेंस हासिल है लेकिन तंबाकू और मादक पदार्थ बिक्री का लाइसेंस नहीं होने के बाद भी वह अवैध तरीके से गुड़ाखू बेचता पाया गया,पता चला कि ₹20 कीमत वाले गुड़ाखू को वो 100 रु में बेचा जा रहा है, यानी कि एक पैकेट में 72 पीस गुड़ाखू होते हैं उसे 6500 से लेकर 7000 रु तक में बेचा जा रहा है ।

जिसकी सूचना पाकर तारबाहर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की ओर सुमन ट्रेडर्स के संचालक को रंगे हाथों धर दबोचा,बताया जा रहा है कि यहां सुमन ट्रेडर्स ही अकेला नहीं है इसी तरह का कारोबार कई और व्यापारी भी कर रहे हैं,एक तरफ जहां इस आपदा में कई लोग बढ़-चढ़कर दान और सेवा कर रहे हैं तो वहीं कुछ व्यापारियों के लिए यह मुनाफा कमाने और कालाबाजारी का असर है जो इसे भुनाने में लगे हुए हैं,पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद ऐसे सभी व्यापारियों पर पुलिस,नगर निगम खाद्य एवं औषधि नियंत्रण और नापतोल विभाग अलग-अलग या संयुक्त कार्यवाही करेगा,

One Comment

Leave a Reply to Abhay patwa Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!