अधिक बिलो के टेंडर में नहीं होगा रिवाइज्ड इस्टीमेट, एमआईसी की बैठक में लिया गया निर्णय

बिलासपुर.अब ज्यादा बिलो में लिए गए टेंडर में रिवाइज्ड इस्टीमेट नहीं होगा। एमआईसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।शुक्रवार को मेयर इन कौंसिल की बैठक मेयर श्री किशोर राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 1 से 8 तक में शासन की विभिन्न पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 9 में नवनिर्मित नलकूपों को राईजिंग मेन से जोड़ने कार्य के लिए आए टेंडर में निगोसिएशन की स्वीकृति दी गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 10 व 11 में उद्यान शाखा के लिए ठेका कर्मियों की स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 12 में लेखा शाखा में पदस्थ रामसुंदर मिश्रा सहायक ग्रेड 02 को सेवानिवृत्ति उपरांत संविदा में पुर्ननियुक्ति प्रदान करने की सहमति दी गई।  प्रस्ताव क्रमांक 13 में 342 कर्मचारियों को जनवरी 2020 तक सेवा में रखने की सहमति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 14 में शहीद अश्वनी प्रधान की प्रतिमा शा उ मा शाला तारबाहर में स्थापित करने शासन से राशि मांग करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 15 में वार्ड क्रमांक 38 में आरसीसी नाली व सीसी सड़क निर्माण कराने के लिए कार्यआदेश दिया गया था। इसमें नाली का निर्माण कराया गया, लेकिन विवाद के कारण सड़क निर्माण नहीं हो सका। इसपर स्थल परिवर्तन के लिए शासन से स्वीकृति लेने की सहमति बनी। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 16 व 17 में वाहन शाखा के लिए ठेका से ड्राइवर व हेल्पर रखने संबंधित निविदा को स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 18 में ट्रेक्टर माउंटेड एयर कम्प्रेशर मशीन क्रय करने के लिए निगोशिएशन की स्वीकृति दी गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 19 राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 20 में अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर गुप्ता को बहाल करने की सहमति दी गई। एमआईसी बैठक के दौरान 25 से 30 प्रतिशत बिलो में ठेकेदारों द्वारा कार्य लेने से गुणवत्ताविहीन कार्य होने संबंधित बातों पर चर्चा की गई। इसपर एमआईसी के सदस्यों ने 25 से 30 प्रतिशत बिलो टेंडर में रिवाइज्ड स्टीमेट नहीं लगाने का निर्णय लिया। बैठक में एमआईसी सदस्यों द्वारा प्रस्ताव संबंधित किए गए प्रश्नों का जवाब कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री उदय मजुमदार, श्री रमेश जायसवाल, श्री उमेशचंद्र कुमार, श्री व्ही रामाराव, श्री बंशी साहू, श्रीमती अंजनी कश्यप, श्रीमती मधुबाला टंडन सहित अन्य सदस्य व विभागप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

सड़क की मरम्मत करें जल्द

एमआईसी की बैठक में शहर की सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की बात सदस्यों ने कही। इसी तरह सफाई अभियान में लगे सभी वार्डों के प्रभारी अधिकारी की सूची उपलब्ध कराने और जनप्रतिनिधियों के निर्देश और सहयोग व सुझाव से सामांजस्य स्थापित कर कार्य करने की बात कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!