May 9, 2024

शहर के कोचिंग संचालकों की जागी उम्मीद


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. लॉकडाउन में बुरी तरह से कोचिंग संचालकों का कारोबार ठप रहा। कई कोचिंग संस्थान के संचालक बोरिया बिस्तर समेट चुके हैं। दुर्ग-भिलाई के कोचिंग संचालको को जल्द अनुमति मिलने की खबरें आ रही है। इधर बिलासपुर के कोचिंग संचालकों की उम्मीद फिर से जाग गई है। हालांकि राज्य शासन ने अभी तक विधिवत घोषणा नहीं की है। कोरोना के घटते संक्रमण के चलते अब सब कुछ सामान्य होने लगा है। बिलासपुर जिले में अपनी अलग पहचान बना चुके कोचिंग सेंटरों के संचालक फिर से शिक्षा की गंगा बहा सकेंगे। माना जा रहा है कि राज्य शासन द्वारा जल्द ही नियम व शर्तों के साथ आदेश जारी कर दिया जाएगा। कोरोना काल के चलते सभी तबके लोगों का कारोबार प्रभावित रहा। इस दौरान शहर ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थानों में ताला जड़ दिया गया। लगभग 15 महिने से समस्त संस्थान बंद है। ऑन लाइन कोचिंग का भी सहारा लिया गया है लेकिन कमाई किसी की नहीं हो सकी और न ही छात्र-छात्राओं ने अध्ययन कार्य में ध्यान दिया। अब स्थिति सामान्य होते देख प्रशासन द्वारा कोचिंग सेंटरों को खोलने की तैयारी की जा रही है। किंतु बहुत से बिंदुओं को ध्यान में रखा जाएगा ताकि महामारी पर नियंत्रण बना रहे। बहरहाल दुर्ग-भिलाई जिले के कोचिंग सेंटरों के खुलने की आसार को देखते हुए बिलासपुर जिले के भी कोचिंग संचालकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। माना जा रहा है कि जल्द की प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया जाएगा इसके बाद फिर से अध्ययन का कार्य प्रारंभ हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरपा सौंदर्यीकरण : सड़क निर्माण के लिये नदी से निकाली जा रही मिट्टी
Next post निर्मला सीतारमण का पैकेज : मात्र छलावा है
error: Content is protected !!