January 25, 2025

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने सपरिवार किया मतदान

बेलतरा-में कांग्रेस की रहेगी बढ़त- त्रिलोक चंद श्रीवास

बिलासपुर. जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात प्रदेश, ने आज अपने धर्मपत्नी श्रीमती स्मृति- त्रिलोक श्रीवास, सदस्य जिला योजना समिति बिलासपुर, सदस्य- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक बेलतरा- बिलासपुर ,एवं अन्य पारिवारिक जनों के साथ मतदान किया, अपने निज निवास कोनी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में मताधिकार का प्रयोग किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के 50 से अधिक ग्रामों का आज दौरा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते रहे, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बताया कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से देवेंद्र यादव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार 15 से 20 हजार मतों से आगे रहेंगे, उन्होंने कहा कि पूरे कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं आमजन एवं त्रिलोक श्रीवास के सभी समर्थक हजारों के तादाद में दिन-रात, तन -मन -धन से देवेंद्र यादव बनकर चुनाव लड़े है, तो निश्चित ही इसका परिणाम सुखद आएगाll उन्होंने लोकतंत्र के त्यौहार स्वरूप मतदान दिवस पर सभी क्षेत्रवासियों, जिले वासियों को मताधिकार करने पर बधाई एवं आभार भी व्यक्त किया है, साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने रात- दिन मेहनत कर कर पूरे चुनाव में जी जान से जुट कर चुनाव में कांग्रेस एवं देवेंद्र यादव के पक्ष में माहौल बनाया, मतदान करायाll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में कैद
Next post शांतिपूर्ण मतदान में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से मिले सहयोग के लिए कलेक्टर ने जताया आभार
error: Content is protected !!