May 20, 2024

अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे : राहुल

गुमला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत सेना ने नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। राहुल ने जीएसटी में संशोधन और आदिवासियों के लिए अलग धार्मिक संहिता का भी वादा किया। यहां एक चुनावी सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘हम शहीदों में कोई भेदभाव नहीं करना चाहते। देश के लिए बलिदान देने वाले हर व्यक्ति को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए, उसे पेंशन दी जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार ने पांच कर स्लैब वाली गलत जीएसटी योजनाएं लागू कीं। हम इसमें संशोधन करेंगे और एक कर स्लैब बनाएंगे, जो न्यूनतम होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नेहरू-गांधी ने कभी सोचा नहीं होगा उन्हें देशद्रोही कहा जाएगा…प्रियंका गांधी 
Next post तीन चरणों के बाद तय देश में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है – दीपक बैज
error: Content is protected !!