April 28, 2024

बच्चों पर चिल्लाना टीचर को पड़ा महंगा, हमेशा के लिए नौकरी से कर दिया बैन


साउथहैंपटन. यूनाइटेड किंगडम के साउथहैंपटन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक टीचर को उनके गुस्सैल स्वभाव की वजह से स्कूल में पढ़ाने से जिंदगीभर के लिए बैन कर दिया गया है. अब वो कभी भी टीचर के तौर पर काम नहीं कर सकेंगी.

एक रिपोर्ट के अनुसार, टीचर रेगुलेशन अथॉरिटी के पैनल ने टीचर को हमेशा के लिए बैन करने का फैसला किया है. पैनल ने कहा कि टीचर पर लगे आरोप सही पाए गए हैं इसीलिए उन्हें बैन किया जा रहा है. अब वह किसी भी स्कूल में नहीं पढ़ा सकेंगी.

बता दें कि आरोपी टीचर का नाम हन्ना रोड्स है. उनकी उम्र 37 साल है. हन्ना पर आरोप है कि अक्टूबर, 2018 में उन्होंने स्कूल में एक बच्चे को बुरी तरह डांटा था. बच्चे की गलती इतनी थी कि उसने झाड़ियों में यूरिन कर दिया था. इस पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि वह बच्चे के ऊपर खड़ी तक हो गईं. इससे बच्चा बहुत डर गया था.

इसके अलावा दो और बच्चों को भी टीचर हन्ना के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान बच्चे इतना डर गए कि उनमें से एक तो स्कूल से भागना चाहता था. जान लें कि टीचर हन्ना ने जनवरी, 2015 से अक्टूबर, 2019 तक साउथहैंपटन के स्कूल में पढ़ाया. अक्टूबर में उन्होंने टीचर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया. जांच के दौरान उन्हें दोषी पाया गया इसीलिए उन्हें बैन कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Short Dress को लेकर Flight में Model की बेइज्जती, Airlines स्टाफ ने कहा- ‘सफर करना है तो तन ढकना होगा’
Next post China के बहादुर Pig की मौत के बाद पसरा मातम, भयानक Earthquake से भी बचकर निकल आया था
error: Content is protected !!