April 27, 2024

China के बहादुर Pig की मौत के बाद पसरा मातम, भयानक Earthquake से भी बचकर निकल आया था


बीजिंग.चीन (China) में इस समय एक मशहूर ‘बहादुर’ सूअर (Brave Pig) की मौत के कारण मातम का माहौल है. सोशल मीडिया पर इस सुअर (Pig) को याद करके लोग उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उसकी बहादुरी के किस्‍से सुना रहे हैं. इस सुअर को लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग चलाए जा रहे हैं. ‘झू जिनक्यिांग’ (Zhu Jianqiang) नाम के इस सुअर की बुढ़ापे के चलते मौत हो गई है.

मजबूत इच्छा शक्ति वाला सूअर

चीन में इस सुअर को मजबूत इच्‍छा शक्ति वाले सुअर के तौर पर पहचाना जाता है. दरअसल, 2008 में चीन के सिचुआन (Sichuan) प्रांत में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) में करीब 90 हजार लोगों की मौत हो गई थी या लापता हो गए थे. साथ ही साढ़े 3 लाख से ज्‍यादा लोग घायल हुए थे. उसी भूकंप से यह सुअर जिंदा बचकर निकल आया था. यह सुअर 36 दिनों तक मलबे में दबा रहा था. बिना पानी और रोशनी के यह सुअर जिंदगी और मौत से संघर्ष करता रहा लेकिन आखिरकार जीत गया था. उसका वजन इतना कम हो गया था कि वह किसी बकरे की तरह दिखाई दे रहा था.

देश-दुनिया में हुआ था मशहूर 

मलबे में 36 दिनों तक जीवित रहने के बाद वह पूरे देश में मशहूर हो गया था. इतना ही नहीं उसकी मजबूत इच्‍छाशक्ति की कहानी अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी छाई रही. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के बाद उसे एक म्यूजियम के मालिक ने 450 डॉलर में खरीद लिया था. म्‍यूजियम ने कहा है कि सुअर की बुधवार की रात बुढ़ापे के कारण मौत हो गई है. यह सुअर म्‍यूजियम में सालों तक सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा. सुअर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीन में दर्जनों बिजनेस ब्रांड ने उसके नाम का इस्तेमाल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बच्चों पर चिल्लाना टीचर को पड़ा महंगा, हमेशा के लिए नौकरी से कर दिया बैन
Next post Nude Parties के लिए Johnson सरकार ने दिया Taxpayer का पैसा, बवाल हुआ तो कहा-‘इससे Economy बूस्ट होगी’
error: Content is protected !!