दिव्या खोसला की फिल्म “सावी” का तीसरा टीज़र हुआ रिलीज़
मुंबई /अनिल बेदाग. अभिनय देव की सावी- ए ब्लडी हाउसवाइफ फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में, दर्शको ने दिव्या खोसला को फिल्म “सावी” में एक साधारण हाउसवाइफ के किरदार में देख रहे हैं। जिसमे उन्होंने खुलासा किया की वह एक खतरनाक जेलब्रेक करने की योजना बना रही है। हालाँकि पहले बहुत अधिक डिटेल्स नहीं दिए गए थे , पर अब इस नए टीज़र में यह जानकारी शेयर की गयी है कि सावी इतना कठोर कदम क्यों उठा रही है।
तीसरे टीज़र में, सावी – एक घायल हाउस वाइफ यह बात करती हुई दिखाई देती है कि कैसे लोग अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और वह भी वैसा ही कर रही है। जेल से भागने में सफल होने को लेकर परेशान दिखाई देती है। फैंस भी यह देखते हुए नज़र आते हैं कि कैसे एक हेल्पलेस मां यदि उसे कुछ हो गया तो अपने बच्चो के देखभाल करने की गुहार लगाते हुए नज़र आती हैं । नया टीज़र यह भी क्यूरोसिटी बढ़ाता है कि जेल में कौन है? इस परिवार का क्या हुआ? ऐसा क्यों है कि एक साधारण हाउस वाइफ को इतनी खतरनाक यात्रा पर निकलना पड़ा?
More Stories
‘लवयापा’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर पहुंचे आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर
मुंबई /अनिल बेदाग : रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन ज़ोरों-शोरों से शुरू हो चुका है और फिल्म की टीम...
मैं सिर्फ बहुमुखी भूमिकाएं करना चाहती हूं-पूजा हेगड़े
मुंबई/अनिल बेदाग : एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा की रिलीज के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें, पूजा...
मुंबई में सैफ अली खान पर घर घुसकर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर बुधवार देर रात एक हमलावर ने उन पर चाकू से...
उर्वशी रौतेला ने रचा इतिहास… सिर्फ 3 दिनों में 100 करोड़ की मेगा हिट देने वाली 2025 की पहली आउटसाइडर अभिनेत्री बनीं
भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और आइकन, उर्वशी रौतेला के लिए उल्लेखनीय खबर यह है कि वह सिर्फ...
गोदरेज इंटीरियो ने भारत के सबसे बड़े वेयरहाउस स्केचर्स के लिए अत्याधुनिक ऑफिस और एमेनिटी ब्लॉक पूरा किया
मुंबई: भारत के प्रमुख होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से एक और गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज एंड बॉयस...
उर्वशी रौतेला के बारे में कुछ भी कहने पर पत्नी मुझे तलाक दे देगी-नागा वामसी
मुंबई /अनिल बेदाग : ग्लोबल इंडियन सुपरस्टार उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की 430 करोड़ की विशाल परियोजना उर्फ 'डाकू...