October 15, 2024

रंगमंच से जुड़ी शख्सियत कार्यशाला में थियेटर की सिखाएंगे बारीकियां…

40 दिनो तक चार अलग अलग स्थानों पर दी जाएगी ट्रेनिंग

बिलासपुर। अग्रज दल के संस्थापक और नाट्य निदेशक सुनील चिपड़े ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि स्कुल कालेज के विद्यार्थियों को रंगमंच से जोड़ने वे 20 सालों से लगातार अभिनय आधारित कार्यशाला लगा रहे हैं। 20 मई से नेहरू नगर के महाराष्ट्र मंडल और 30 मई से रेलवे इंस्टिट्यूट मे कार्यशाला शुरू होगी, जिसमें उन्होंने बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा मे निखार लाया जाएगा।उन्होंने कहाकि एक्टिंग को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा मध्यप्रदेश,(NSDM)और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली (NSDD)या दूसरे प्रोफेशन एक्टिंग इंस्टिट्यूट मे दाखिला पाने के लिए रंगमंच की बेसिक जानकारी ही काफी नहीं है। श्री चिपड़े ने बताया फिल्म,टीवी सीरियल मे कैरियर बनाने युवाओं को लगातार थिएटर करने की जरूरत है। 19 मई से इंदिरा विहार में शुरू कर रहे वर्क शाप में पुराने कलाकार भी भाग ले सकते हैं। इस तरह 40 दिनों में शहर के अलग अलग जगहों मे 4 कार्यशालाएं संचालित की जाएंगी। खास बात है कि खैरागढ़ संगीत कला विश्वविद्यालय मे रंगमंच के hod और NSD पास आउट योगेश चौबे , NSD मे अंतिम वर्ष के स्टूडेंट शहर के कुनाल भागे समेत इस क्षेत्र के मंझे हुए लोग पूरा एक दिन रहकर प्रतिभागियों को थियेटर के विभिन्न पहलुओं की व्यवहारिक जानकारी देंगे।
अग्रज नाट्य दल की अध्यक्ष अनीश श्रीवास और संयोजक चंपा भट्टाचार्य ने बताया कि वर्कशॉप में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके लिए अग्रज नाट्य दल के ऑफिशियल पेज और कार्यशाला स्थल में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाती थी सपा-कांग्रेस सरकारें
Next post 24 मई से प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में एक साथ होगी प्रदर्शित “मोर छंइहा भुईया 2”
error: Content is protected !!