July 27, 2024

लायंस क्लब कैपिटल एंव सी जी क्राइम.न्यूज के द्वारा रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया

बिलासपुर.  बेबी हेमान्या गुप्ता के जन्म दिवस के अवसर पर आज राणीसती मंदिर के पास लायंस क्लब कैपिटल एंव सी जी क्राइम.न्यूज के द्वारा रक्तदान शिवर एंव विशाल भंडारा शरबत वितरण का आयोजन किया गया रक्तदाताओं को हेलमेट एवं सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया तथा पत्रकारो द्वारा भी रक्तदान किया गया ट्रैफिक पुलिस के उमाशंकर पांडे एवं डॉक्टर के के श्रीवास्तव लव श्रीवास्तव द्वारा मोमेंटो एवं पैन देकर सम्मानित किया गया

डॉक्टर के के श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि ब्लड डोनेट करना फ़ायदेमंद होता है. इससे शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा आयरन बाहर निकल जाता है, जो सेहत के लिए

हानिकारक हो सकता है. ब्लड डोनेट करने से शरीर तमाम बीमारियों से बचा रहता है और दिमाग एक्टिव होता है. ब्लड

प्रेशर कंट्रोल रहता है, दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम

होता है. इमोशनल हेल्थ में भी ये सुधार करता है. अमेरिकन जर्नल ऑफ़ एपिडेमियोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल

में एक बार रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा 88 प्रतिशत तक कम हो जाता है. नियमित रक्तदान करने से बोन मैरो को हर बार खून बनाने का काम करना पड़ता है, जिससे उसके अंदर

वसा जमा नहीं हो पाती और खून बनाने की क्षमता बनी रहती है.  हालांकि, रक्तदान करने से पहले और बाद में कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए:

रक्तदान करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इस कार्यक्रम में ला.डॉ. पी के शर्मा,ला.उत्तम अग्रवाल,ला.सुबोध नेमा,ला.डॉ. के के श्रीवास्तव, ला. लव श्रीवास्तव,ला.दिलीप गुप्ता,ला. विद्या गोवेर्धन,शैलेन्द्र गोवर्धन,ला. कृष्ण कुमार रायकर व ला.दिनेश साहू कमल दुसेजा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिम्स अस्पताल को मिली एक और बड़ी कामयाबी
Next post पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया – कांग्रेस
error: Content is protected !!