July 27, 2024

फर्जी पर्ची एवं भुमि का ई पंजीयन कराकर भुमि विक्रय करने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मदन लाल पटेल पिता श्याम लाल पटेल निवासी कपसियाखुर्द थाना तखतपुर ने दिनांक 16.01.2023 को लिखित आवेदन पेश किया था कि प्रार्थी के स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भुमि जिसका खसरा नंबर. 220,223/2,419,481,625,834/1,835,638 कुल रकबा 3.1900/1290 हेक्टेयर को फर्जी तरिके से आधार कार्ड एवं फर्जी पावर आफ अटार्नी, भुमि का फर्जी पर्ची बनवाकर, भुमि का ई पंजीयन करा कर भुमि की बिकी आरोपी धमेन्द्र भास्कर पिता हगरू भास्कर निवासी कपसिया खुर्द तथा राम रतन मरकाम पिता भुंगीराम निवासी कोडापुरी थाना सकरी के द्वारा करने की शिकायत पर आरोपियो के विरूद्ध धोखाधडी करना पाये जाने से थाना तखतपुर में अपराध कमांक 18/2023 धारा 420,467,468,471,419,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक   रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा गंभीर अपराधों में संलिप्त फरार आरोपियो को जल्द से जल्द विशेष अभियान प्रहार के तहत तत्काल आरोपी के गिरफतारी एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अरोपी राम रतन मरकाम को ग्राम कोडापुरी मे घेराबंदी कर घर में दबिस देकर पकड़ कर आरोपी को ज्यूडिश्यिल रिमाड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में सउनि एसआर राजपूत, आरक्षक सुनील सूर्यवंशी, आशीष वस्त्रकार एवं प्रकाश सिंह ठाकुर की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निर्माणाधीन कार्यों को बारिश से पहले पूर्ण करें,पीएम आवास के मकानों का सप्ताह में दो दिन इंजीनियर विजिट करें-कमिश्नर
Next post हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मकान दिलाने के पर धोखाधडी, आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!