अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के स्वरोजगार योजनाओं में ऋण स्वीकृति प्राथमिकता से करें : कलेक्टर

बिलासपुर. जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में शासन के विभिन्न योजनाओं में बैंक ऋण वितरण की समीक्षा की गयी। कलेक्टर ने अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लिये संचालित स्वरोजगार योजनाओं के लिये ऋण स्वीकृति में तेजी लाने और प्राथमिकता के साथ ऐसे प्रकरणों का निराकरण करने का निर्देश दिया। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान योजनाओं मंे ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रगति धीमी होने पर असंतोष जताया और कहा कि सभी बैंक अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें और ऋण वितरण की कार्यवाही में तेजी लायें, जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। माह फरवरी तक लक्ष्य पूर्ति का प्रयास किया जाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने नाबार्ड योजना में पोल्ट्री एवं बर्ड पालन के लिये हर विकासखंड में स्व सहायता समूहों को ऋण स्वीकृति हेतु कम से कम दो प्रकरण इसी माह तैयार करने कहा और जितने प्रकरण बैंक में भेजे गये हैं, उन्हें सात दिवस के भीतर निराकृत करने भी कहा। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे लघु उद्योग एवं व्यवसाय, सेवा गतिविधियों के लिये 45190 प्रकरणों में 243.6 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। स्टैण्ड-अप इंडिया योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला हितग्राहियों को 10 लाख से 1 करोड़ रूपये तक का ऋण नवीन उद्यमों (ग्रीन फिल्ड) के लिये दिया जाता है। माह नवंबर 2018 तक 22 प्रकरणों में 5.59 करोड़ रूपये स्वीकृत करने की जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री रोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा ऋण, डिजिटल पेमेंट, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों को ऋण वितरण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में दावा निपटान की समीक्षा हुई। बीमा योजनाओं में बीमा क्लेम प्राप्त होने पर संबंधित बीमा कंपनी को 30 दिन के भीतर दावा प्रस्तुत करने सभी बैंकांे को निर्देशित किया गया। बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री अजय दुबे सहित सभी बैंको के प्रबंधक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!