April 27, 2024

दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे जगदीश कौशिक

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है। पार्टी आला कमान से नाराज कांग्रेसी नेता जगदीश प्रसाद कौशिक ने कांग्रेस भवन में आमरण अनशन शुरु कर दिया। शहर के नेताओं उन्हें ऐसा करने से मना किंतु वे नहीं मान रहे हैं। शहर व जिला अध्यक्ष के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता दीपक बैज ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की फिर भी वे अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। जगदीश प्रसाद कौशिक कहना है कि बिलासपुर लोकसभा सीट से उन्हें टिकिट दिया जाना चाहिए। किंतु उनके आवेदन पर विचार नहीं किया गया। और बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया गया है। आमरण अनशन पर बैठे जगदीश प्रसाद कौशिक को मनाने के लिए अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक, विजय पाण्डेय, रामदुलारे रजक, अभय नारायण राय, समीर अहमद सहित कांग्रेसी नेताओं ने अनशन समाप्त करने के लिए कहा लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आमरण अनशन से जगदीश प्रसाद कौशिक की सेहत पर असर पड़ सकता है। उनकी मांग को ऊपर तक खबर पहुंचा दी गई है।

तपती धूप में अनशन कर रहे जगदीश कौशिक को मनाने जिले भर के नेता कांग्रेस भवन पहुंचे। तेज धूप होने के बाद भी जगदीश कौशिक सभी से हाथ जोड़कर अपनी समस्या का समाधान की बात कह रहे हैं। दबे स्वर में शहर के कांग्रेसी भी स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लोकसभा चुनाव में जनता मोदी की वायदा खिलाफी का हिसाब लेगी – कांग्रेस
Next post डायल 112 की त्वरित कार्यवाही से आत्महत्या कर रहे युवक की बचायी गई जान
error: Content is protected !!