अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने कुलपति को ऑनलाइन ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर. कोरोना काल में आपके महाविद्यालयों में परीक्षा शुल्क की हार्ड कॉपी को कॉलेजों में जाकर जमा करवाना उचित नहीं है क्योंकि इसमें सभी वर्ग के लोगों का संपर्क होना तय है और दूसरी बात यह है जो लोग होस्टल वाले वे अपने घर चले गए है उनके लिए भी चिंता का विषय है बसें, ट्रेनें चल नहीं रही है । एग्जाम फीस का ऑनलाइन पेमेंट रसीद हार्ड कॉपी में ना लेकर सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से लिया जाए। क्योंकि इस कोरोना संक्रमण का फैलाव छत्तीसगढ़ में अभी रफ्तार में है इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इसीलिए महाविद्यालयों में हार्ड कॉपी जमा करने के लिए ना बुलाया जाए इससे हम विद्यार्थियों का भी सुरक्षा होगा और महाविद्यालय के अधिकारीगण ,समस्त कर्मचारियों के लिए भी सुरक्षा होगा । हमारी माँग यह है परीक्षा शुल्क के रसीद को हार्ड-कॉपी ना लेकर सॉफ्ट कॉपी ऑनलाईन मेल या व्हाट्सएप में माध्यम से लेवें।
उपरोक्त विषयान्तर्गत में लेख है परीक्षा फॉर्म संबंधित आपके द्वारा अधिसूचना 22 जुलाई 2020 को प्राप्त हुआ ।जिसका प्रारंभिक तिथि 24 जुलाई से अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 तक भरा जाना है लेकिन 6 अगस्त 2020 राज्यशासन द्वारा लॉकडाउन बढ़ा दिया गया ।और इस समय साइबर कैफे बंद है जिससे बहुत से से विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म छुटने की संभावना है इसीलिए लॉकडाउन खुलने तक परीक्षा फॉर्म की तिथि को बढ़ाया जाए जिससे फॉर्म छूटने से किसी विद्यार्थियों का भविष्य खराब ना हो ।
उपरोक्त दोनों विषयान्तर्गत के इस माँग को पूर्ण कराने का छात्र प्रतिनिधि बिलासपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,आशुतोष सिंह ,सूरज सिंह राजपूत, सौम्यदीप यादव ,राहुल ,एवं समस्त छात्रगण द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ,बिलासपुर (छ:ग) के कुलपति प्रो. जी.डी.शर्मा के मेल आईडी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया ।