May 9, 2024

सिरगिट्टी पुलिस द्वारा जुआरियों पर की गई कार्रवाई

बिलासपुर. थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही  14 व्यक्तियों से कुल ₹62500 रुपए किया गया जप्तl ग्राम पौड़ी नहर के समीप सुनसान जगह पर जुआ खेल रहे थे आरोपीआगे भी अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगीl नाम आरोपी1 सुनील साहू पिता सदानंद साहू उम्र 45 साल निवासी नयापारा सिरगिट्टी  2 असीम शाह पिता अयर शाह उम्र 40 वर्ष निवासी हेमू नगर।  3 विक्की सिदारा पिता स्वर्गीय आसर सिदारा उम्र 37 वर्ष   4 सोनू अहिरवार पिता विजय अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी लिंगयाडीह  5 आकाश गुप्ता पिता कमलेश कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी कतिया पारा 6 पिंकू यादव पिता अयोध्या यादव उम्र 28 वर्ष निवासी हेमू नगर  7 लोकेश कुमार गोंड पिता स्वर्गीय चौहान गौड़ उम्र 38 वर्ष निवासी पौड़ी  8 नरसिंह साहू पिता रोहित साहू उम्र 32 वर्ष निवासी सिरगिट्टी।  9 सूरज हियार पीता सुंदर हियार उम्र 28 वर्ष निवासी सीता विहार कॉलोनी सिरगिट्टी। 10 सोनू खटीक पिता स्वर्गीय लकक्षन खटीक उम्र 40 वर्ष निवासी टिकरापारा बिलासपुर 11 विशेष बोले पिता विशेषर बोले उम्र 32 वर्ष मासी दयालबंद बिलासपुर  12 सुधीर कुमार यादव पिता स्वर्गीय गोपाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी नयापारा  13 राजू यादव धनाराम यादव उम्र 52 वर्ष निवासी नयापारा सिरगिट्टी  14 रामू गोयल पिता मूलचंद गोयल उम्र 41 वर्ष निवासी दयालबंद बिलासपुर।विवरण  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24 /09/ 2021 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पौड़ी नहर के समीप सुनसान जगह पर 10-15 व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं सूचना की तस्दीक की हेतु थाना से 2 आरक्षको को सादी वर्दी में भेजकर तस्दीक कराया गया जो कि उक्त स्थान पर 10-15 व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलना बताएं। थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप  एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  स्नेहिल साहू को सूचना से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर ग्राम पौड़ी नहर के पास चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई मौके पर कुल 14 जुआरियों को हिरासत में लेकर विधिवत तलाशी लिया गयाl जिसमें जुआरियों के कब्जे से कुल रकम ₹62700 एवं मौके से ताश पत्ती जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।प्रकरण की उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी  फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, जीवन जायसवाल आरक्षक मिथिलेश सोनी, अफाक खान बुधराम कुमार, रंजीत खलखो, कुंभकार, देवेंद्र भोंसले एवं  निलेश राठोर की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्य मे खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, खेल गतिविधियो को बढ़ावा देने के लिए उद्योग समूह आगे आएं : भूपेश बघेल
Next post चोरी के प्रकरण में 2 बाइक बरामद साथ ही दो अन्य बाइक भी चोरों से जप्त की गई
error: Content is protected !!