अपने OSD की गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘सख्त सजा मिलनी चाहिए’
नई दिल्ली. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि सीबीआई (CBI) द्वारा रिश्वत लेन के आरोप में गिरफ्तार उनके ओएसडी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सिसोदिया ने यह भी कहा कि उन्हें इस गिरफ्तारी की टाइमिंग से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति रही है.
सिसोदिया ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं’
बता दें सीबीआई ने बीती रात सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब शनिवार को दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है.
सीबीआई का कहना है कि देर रात जीएसटी से जुड़े 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई का कहना है कि गोपाल कृष्ण सिसोदिया कार्यालय में 2015 में तैनात हुआ था.
बता दें दिल्ली में शनिवार को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान होना है. चुनाव प्रचार के दौरान आप और बीजेपी के बीच तीखे बयानों और आरोप-प्रत्यारोप का लंबा सिलसिला चला है.