July 26, 2019
अपर मुख्य सचिव मंडल ने ग्राम गनियारी और नेवरा में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया

बिलासपुर. अपर मुख्य सचिव, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.पी.मंडल तथा सचिव श्री टी.सी.महावर ने आज ग्राम गनियारी और नेवरा का भ्रमण कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का हरेली पर्व पर 1 अगस्त को बिलासपुर आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर वे गनियारी में निर्मित मल्टी स्कील सेंटर और गौठान का लोकार्पण करेंगे, साथ ही ग्राम नेवरा में गौठान का लोकार्पण करेंगे और हरेली पर्व में शामिल होंगे। इस अवसर पर तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, एसपी श्री प्रशांत अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत, श्री देवेश धु्रव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।