अपोलो अस्पताल में मिली आधा दर्जन खामियां, तीन दिनों का मिला अल्टीमेटम, स्वास्थ्य विभाग की 14 सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण
बिलासपुर. अपोलो अस्पताल में 14 सदस्यीय टीम ने कल अस्पताल का नर्सिंग होम एक्ट के तहत निरीक्षण किया।जहां टीम को 6 खामियां मिली,जिसे जल्द सुधारने टीम ने अस्पताल प्रबंधन को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पैथोलॉजी में मिली खामियां वही फिजिथेरेपी विभाग में डॉ.सजल सेन का नेम प्लेट मगर कार्य दीप ज्योति दास कर रही हैं । जांच के लिए पहुंची टीम की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय ने समस्त कार्यरत डॉक्टरों की योग्यता सूची तीन दिनों के अंदर पेश करने के निर्देश दिये हैं।
आज नर्सिंग होम एक्ट स्वास्थ्य विभाग की नोडल अधिकारी , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय ने 13 सदस्यों वाली टीम के साथ 3 सौ बिस्तरों वाला मल्टीसुपर स्पेशलिस्ट अपोलो हॉस्पिटल का नर्सिंग होम एक्ट के तहत जांच करने पहुंची , इस दौरान टीम ने ओपीडी- आईपीडी , पैथोलॉजी , फिजिथेरेपी , डायग्नोस्टिक लैब का मुआयना किया ।
हॉस्पिटल के अनुरूप लैब का सेटअप काफी बड़े क्षेत्र में था जो कि नर्सिंग होम एक्ट नियमवाली अनुसार लैब संचालित करने अलग से स्वास्थ्य विभाग के समक्ष प्रबंधन को आवेदन प्रस्तुत करना पड़ेगा । निरीक्षण के लिए पहुँची टीम ने अपोलो में कार्यरत समस्त डॉक्टर तथा 1300 कर्मचारियों योग्यता सूची – डाटा बेस सहित तीन दिनों के अंदर पेश करने के निर्देश दिये हैं ।
निरीक्षण करने पहुंचे टीम में मुख्य रूप से डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय , सीएमओ डॉ. प्रमोद महाजन , डॉ. प्रभाकर नायडू , डॉ. अनिल श्रीवास्तव , डॉ. मनीष श्रीवास्तव , डॉ. प्रदीप शुक्ला , डॉ. राजेश पटेल , सहायक अभियंता गोपाल ठाकुर , डॉ . सौरभ शर्मा , हार्दिक सेलारका , गिरीश दुबे , डॉ. सीबी मिश्रा और शशांक वर्मा शामिल रहे ।