अपोलो में सोशल डिस्टेसिंग की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
बिलासपुर. शहर के सबसे बड़े अस्पताल अपोलो में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन नही किया जा रहा है।जिससे संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। अपोलो अस्पताल जो नियम कानून के लिए सख्त माना जाता है।वहां कोरोना महामारी के इस समय में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही किया जा रहा है।जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।अपोलो अस्पताल के रिसेप्शन व कैंटीन में लोग एक दूसरे के आसपास बैठे हुए हैं।वही कैंटीन में कॉफी पेस्टी खाते नजर आ रहे हैं।अस्पताल में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही होने से सैकड़ो लोगों को मुसीबत हो सकती है।जबकि अस्पताल में लोग अपने जांच इलाज व भर्ती मरीजों से मिलने के लिए आते है।जहां यह आलम होने से उन्हें परेशानी हो सकती है।मालूम हो कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है।लगातार मरीजों के मिलने से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है।वही हाल ही में कई ऐसे मरीज मिले है,जो भीड़भाड़ वाले जगहों से संक्रमित हुए है।जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नही है।अपोलो अस्पताल में कई मरीज इलाज के लिए आ रहे है, वही स्टॉफ भी कई लोगों के संपर्क में है।अगर किसी एक को भी संक्रमण हो गया।तो सैकड़ो लोग इसकी चपेट में आ जायेंगे।
गेट पर नही हो रही जांच
अपोलो अस्पताल में प्रवेश द्वार पर आने जाने वालों की थर्मल स्कैनिग नही की जा रही है।कोई भी बेधड़क गेट से रिसेप्शन व कैंटीन तक आसानी से आ जा रहा है।जबकि अस्पताल में आने जाने वाले हर व्यक्ति की जांच होनी चाहिए।जैसा बाकी अस्पताल में हो रहा है।