May 9, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

File Photo

फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण के लिए निविदा 5 अक्टूबर तक आमंत्रित :  जिला निवार्चन अधिकारी बिलासपुर द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचीयां मुद्रण कर प्रदाय करने हेतु दर निर्धारण के लिए संबंधित मुद्रकों फर्मों से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र, शर्ते एवं उसके संबंध में विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से 500 रूपये चालान के माध्यम से जमा कर 20 सितंबर 2021 को दोपहर 3 बजे तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2021 को दोपहर 3 बजे तक है। प्राप्त निविदाएं 5 अक्टूबर 2021 को शाम 4 बजे खोली जायेगी।

विद्युत स्थापना की सुरक्षा जांच करेंगे विद्युत निरीक्षक :  राज्य शासन के विद्युत निरीक्षक, सहायक विद्युत निरीक्षक एवं उपअभियंताओं द्वारा समस्त प्रकार के विद्युत स्थापनाओं की सुरक्षा की जांच हेतु आवर्ती अवधि में निरीक्षण व परीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में जारी अधिसूचना के परिपालन हेतु बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही राजस्व जिले की सीमा के भीतर स्थापित सभी प्रकार के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले विद्युत निरीक्षको को इसके लिए अधिकृत किया गया है। निरीक्षण सेवाओ हेतु निरीक्षण शुल्क भी देय है। यह शुल्क निरीक्षक से पावती लेकर जमा कर सकते है या शासन के मद में कोषालय चालान द्वारा भी जमा कर सकते है। यह निरीक्षण शुल्क पांच वर्ष की आवर्ती अवधि में एक बार ही जमा करनी होगी। यदि निरीक्षण शुल्क जमा करने के बाद स्थापना में कोई दोष या विद्युत विनियम का उल्लघंन होने पर पुनः शुल्क की आधी राशि अतिरिक्त वसूल की जा सकेंगी। मध्यमदाब स्थापना निरीक्षण शुल्क 10 हार्स पावर तक के लिए 200 रूपये प्रति कनेक्शन, 10 से 50 हार्स पावर तक के लिए 1000 रूपये प्रति कनेक्शन और 50 हार्स पावर से अधिक के लिए 2000 रूपये प्रति कनेक्शन निर्धारित है। सहायक अभियंता (वि.सु. एवं सहायक विद्युत निरीक्षक उपसंभाग बिलासपुर ने बताया कि निरीक्षण शुल्क कोषालय में चालान द्वारा 0043 बिजली पर कर और शुल्क मद में और 102 भारतीय बिजली नियमावली अंतर्गत फीस मद में जमा किये जा सकते है। निरीक्षण के समय विनियमों के परिपालन हेतु दिये गये निर्देशानुसार त्रुटियों की दूरस्ती नहीं पाये जाने पर विद्युत प्रदाय बंद किया जा सकता है।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत कृषकों का पंजीयन होगा अब 31 अक्टूबर तक :  कृषि विभाग एवं कल्याण विभाग जैव प्रौद्योगिक विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत अब कृषकों के पंजीयन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2021 तक कर दी गई है।

स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत आवेदन 25 सितम्बर तक आमंत्रित :  अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर योजना में 206 इकाई का लक्ष्य वर्ष 2021-22 के लिए प्राप्त हुए हैं। बिलासपुर जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से योजना में आवेदन आंमत्रित किए जाते हैं। आवेदक जिले का निवासी हो, अनुसूचित जाति वर्ग का हो, आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। परिवार की वार्षिक आमदनी ग्रामीण क्षेत्र के लिए अधिकतम 40,500 तक एवं शहरी क्षेत्र के लिए 51,500 तक हो। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पूर्व से किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न हो संबंधी शपथ पत्र, पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफस सहित प्रस्तुत करें। यह योजना बैंक प्रवर्तित योजना है। योजनान्तर्गत संबंधित का ऋण प्रकरण संबंधित सेवा क्षेत्र की बैंक शाखा को प्रेषित किये जायेंगे। बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत पश्चात् जिला अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा 10,000 रूपये अनुदान स्वरूप दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक, आवेदन, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्र. 17 पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में निर्धारित आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2021 शाम 5 बजे तक है। आवेदन की फोटोकाॅपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं किए जायेंगे ।

सफाई कामगार वर्ग हेतु विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन 25 सितम्बर तक आमंत्रित :  राष्ट्रीय निगम की सफाई कामगार वर्ग हेतु गुड्स कैरियर योजना, पैसेंजर व्हीकल योजना, ई-रिक्शा योजना, स्कीम अप-टू योजना, महिला अधिकारिता योजना, महिला स्मृद्धि येाजना एंव माइक्रो के्रडिट योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु जिले को प्रथम आयें प्रथम पायें के आधार पर निगम मुख्यालय रायपुर से लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जिसके लिए आवेदन आंमत्रित किए जाते हैं। आवेदक सफाई कामगार वर्ग का हो, बिलासपुर जिले का निवासी हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। आय, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आयु-जन्मतिथि संबंधी स्कूल का प्रमाण पत्र, अंकसूची, शपथ पत्र अनिवार्य है। आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पूर्व से किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न हो संबंधी शपथ पत्र। वाहन योजना हेतु वैध कमर्शियल ड्राईविंग लायसेंस अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक, आवेदन, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्र. 17, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में निर्धारित आवदेन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2021 शाम 5 बजे तक है। आवेदन की फोटोकाॅपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं किए जायेंगे ।

बिलासपुर जिले में अब तक 1012.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1012.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1023.5 मि.मी., बिल्हा में 940.1 मि.मी., मस्तूरी में 1080.2 मि.मी., तखतपुर में 1024.4 मि.मी., कोटा तहसील में 995.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गरीबों का सहारा बनी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना
Next post डॉ. चरणदास महंत ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेश के समस्त उद्यमी एवं श्रमिक साथियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
error: Content is protected !!