अब जी भरकर करें पूजा अर्चना, Dish TV लाया एक शानदार भक्तिमय प्लान


नई दिल्ली. त्योहारी सीजन होने के बावजूद इन दिनों लोग मंदिर जाने से हिचकिचा रहे हैं. लेकिन अब आपको रोजाना मंदिरों में होने वाले आरती और भजन का आनंद घर बैठे मिल सकता है. DTH के जरिए अब किफायती भी हो गया है. डिश टीवी (Dish TV) ने खास त्योहारी सीजन को देखते हुए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है.

मात्र 1.30 रुपये रोजाना में मिलेगा मजा
डिश टीवी ने इस खास मौसम में दर्शकों का ध्यान रखते हुए एक नया भक्ति एक्टिव प्लान (Bhakti Active Plan) लॉन्च किया है. इस खास प्लान के लिए उपभोक्ताओं को रोजाना सिर्फ 1.30 रुपये देना होगा. पैकेज में यूजर्स देश के विभिन्न भव्य मंदिरों में होने वाली आरती और भजन का रीयल टाइम आनंद ले सकेंगे.

हिंदू त्योहारों के खास प्रोग्राम भी शामिल
कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए डिश टीवी ने कई खास प्रोग्राम्स को भी इस प्लान में शामिल किया है. त्योहारों में खास पूजा- पाठ के लिए भी व्यवस्था की गई है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस चैनल में किसी भी तरह का कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा. यानी ये चैनल पूरी तरह एड फ्री (Ad Free Channel) है.

कैसे शुरू करें सेवा
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002700371 पर एक मिस कॉल करना होगा. इसके बाद भक्ति एक्टिव सर्विस आपके टीवी में चालू हो जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!