July 24, 2020
अब 3 तक अगस्त तक प्रतिभागी भेज सकते है अपना निबंध
बिलासपुर. क्रांतिवीर पं. चन्द्रशेखर आजाद की 114 वी जयंती पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा आजाद जी की जीवनी पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शामिल होने अंतिम तिथि बढाई गयी। मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि मंच द्वारा प्रति वर्ष हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल के छात्र/छात्राओं हेतु आजाद जी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इस वर्ष कोरोना की वजह से प्रतियोगी घर मे लिखकर मध्यनगरीय स्थित कार्यालय में जमा कर सकते है। निबंध जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई से बढ़ाकर 3 अगस्त कर दी गयीं है। प्रतियोगी 9302462506 पर भी संपर्क कर सकते है।