अभाविप ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई

बिलासपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती  मनाई । बिलासा कन्या महाविद्यालय के सामने स्थित बाबा साहेब जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,जिला संयोजक आयुष तिवारी ने कहा कि अभाविप के द्वारा आज पूरे देश में इनके पुण्य तिथि को सामाजिक समरसता दिवस के मनाया जा रहा है। बाबा साहेब जी के बताए गए मार्गों पर ही चलने से हमारा देश फिर से विश्व गुरू कहा सकता है। महानगर कोषाध्यक्ष शिवा पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहब ने भेदभाव के विरुद्ध काफी संघर्ष किए एवं समाज की कूटनीति के कारण गौतम बुद्ध के मार्गों पर समाज में समानता स्थापित की।इस दौरान शिवा पाण्डेय रौनक केशरी गिरजा शंकर यादव हर्ष सौदर्शन अनिमेश सोनी स्वराज यादव पीयूष एवं अन्य आ.भा.वि.प.कार्यकर्ता मौजूद थे।
संविधान दिवस पर एयू में निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संविधान दिवस पर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका विषय ‘भारतीय संविधान की विशेषता’ रखा गया था, इसमें कंटेंट के आधार पर आकलन के पश्चात प्रथम स्थान अंजलि गजवानी कामर्स विभाग, द्वितीय आयुष गुप्ता कंप्यूटर विभाग, तृतीय देवीचंद कॉमर्स विभाग को प्राप्त हुआ तथा क्विज प्रतियोगिता में 50% या अधिक अंक अर्जित करने वालों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू व प्रो रेवा कुलश्रेष्ठ ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी व अन्य प्रतिभागियों को भी निरंतर प्रयास करते रहने हेतु मोटिवेट किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो सौमित्र तिवारी, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह राजपूत का भी विशेष सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!