May 22, 2024

सीयू में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

मन, कर्म और वचन में गांधी और शास्त्रीजी के विचारों को आत्मसात करें- कुलपति

बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं राष्ट्रनिर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर राष्ट्रीय एकता रैली एवं भजनों की प्रस्तुति के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जी.सी.आर. जायसवाल, अधिष्ठाता कामर्स एवं मैनेजमेंट, बीएचयू, वाराणसी (उ.प्र.) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने की।
कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में रैली उपरांत हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. जी.सी.आर. जायसवाल ने कहा कि गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने कहा कि सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा से इसे प्राप्त किया जा सकता है। अंहकार सत्य प्राप्ति में बाधक है। आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।अध्यक्षीय उद्बोधन में माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि हमें श्रेष्ठ राष्ट्र के श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए मन, वचन एवं कर्म में गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करना होगा। दूसरे के दर्द और कष्ट को समझते हुए उसके निवारण के लिए कार्य करना सही मायने में मानवता है। मानव मूल्यों को धारण करते हुए श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण कर समाज तथा राष्ट्र की सेवा करें।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी आधुनिक युग के दधीचि हैं उन्होंने अपना सर्वस्व राष्ट्र को समर्पित कर दिया। गांधी जी और शास्त्री जी द्वारा बताये गये राष्ट्रीय चरित्र के विभिन्न आयामों में से किसी एक का पालन करने से हमारा जीवन सार्थक हो जाता है।
इससे पूर्व सुबह 9 बजे प्रबंध अध्ययन विभाग प्रांगण में गांधी जी के तैल चित्र एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माननीय कुलपति महोदय के नेतृत्व में प्रबंध अध्ययन विभाग से प्रशासनिक भवन तक अंतरराष्ट्रीय अंहिसा दिवस एवं राष्ट्रीय एकता रैली में विश्वविद्यालय परिवार ने पूरे उमंग, उत्साह एवं उल्लास के वातावरण में भाग लिया। अतिथियों ने स्वावलंबी छत्तीसगढ़ के अंतर्गत उत्पादों तथा हस्तकला की प्रदर्शनी का आवलोकन किया।
इसके उपरांत प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती, संत गुरु घासीदास जी, महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया। अतिथियों का स्वागत नन्हें पौधों से हुआ। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने दिया। तत्पश्चात तरंग बैंड ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता सुब्रह्माण्यम ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे कोनी क्षेत्र के साप्ताहिक सब्जी बाजार में साफ सफाई एवं स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता करने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें लोगों को जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, पानी संरक्षण, बिजली बचाओ, गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग डालने के लिए लोगों को जागरुक किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विसडम वैलनेस का शुभारंभ
Next post जल्द होगी 67 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा
error: Content is protected !!