December 1, 2024

video… अमृत जल मिशन योजना में ठेकेदार और अधिकारी कर रहे हैं मनमानी, बोदरी नगर पंचायत के पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। बोदरी नगर पंचायत के पार्षदों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अमृत जल मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य मनमानी तरीके से किया जा रहा है। अधिकारी और ठेकेदार जगह-जगह सड़कों को खोद रहे हैं। बारिश में यहां की सड़के चलने लायक नहीं रहेगी। जनप्रतिनिधियों की बात योजना के अधिकारी और ठेकेदार नहीं सुन रहे हैं। पार्षदों ने कलेक्टर से आग्रह करते हुए कहा कि आप की देख रेख में कार्य किया जाये ताकि अधिकारी और ठेकेदार नियंत्रित गति से काम कर सके और ग्रामीणों को समस्या भी न हो। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि नगर पंचायत बोदरी में वर्तमान में लगभग 77 करोड़ की लागत से अमृत जल मिशन का काम चल रहा है। उक्त योजना में अमलडीहा एनीकेट से पानी की सप्लाई की जानी है। मगर अमृत मिशन को ठेकेदार और अधिकारी अपनी सहुलियत के हिसाब से खण्ड खण्ड में निर्माण कर रहे हैं और अधूरा छोड़ रहे हैं। बारिश में यहां ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान लक्ष्मीनारायण मरावी, दीपक कुमार वर्मा, विजय वर्मा, अभिषेक दुबे, कमलेश कुमार नुनिया, राजकुमारी जिवय सिहोरे, अजय नत्थानी, रितु साहू, भावना आशीष खत्री आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रीभंजन श्रीवास का दुखद निधन, कोनी में शोक की लहर
Next post नाबालिक लड़की से अनाचार, आरोपी को गिरफ्तार
error: Content is protected !!