दोस्ती की अनोखी दास्तां बयां करती फ़िल्म बजरंग और अली 7 जून को होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग. 7 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म ‘बजरंग और अली’ महज़ एक फ़िल्म नहीं है बल्कि दोस्ती का एक नायाब जश्न है जिसे हर किसी को सिनेमा के बड़े पर्दे पर अनुभव करना चाहिए। फ़िल्म में दो विभिन्न समुदायों से ताल्लुक रखने वाले बजरंग और अली की गहरी और अनूठी दोस्ती को दिलचस्प तरीके से दर्शाया गया है।
फ़िल्म में अलग अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले दो दोस्तों की एक-दूसरे के प्रति वफ़ादारी और निस्वार्थ भाव को बड़े ही मार्मिक अंदाज़ में पेश किया गया है। बजरंग और अली की दोस्ती कुछ इस प्रकार है कि लोग उनकी दोस्ती की मिसालें दिया करते हैं। बजरंग और अली की दोस्ती के माध्यम से यह संदेश भी देने की कोशिश की गयी है कि किसी शख़्स का ताल्लुक किसी भी मज़हब से क्यों ना हो, अगर आपके मन में एक-दूसरे के लिए इज़्ज़त है तो फिर ऐसे में आपकी पृष्ठभूमि कोई मायने नहीं रखती है।
उल्लेखनीय है कि जैसे जैसे फ़िल्म ‘बजरंग और अली’ की रिलीज़ की तारीख़ करीब आ रही है त्यों त्यों लोगों में एक रोमांचक कहानी से सजी फ़िल्म देखने का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. यह एक ऐसी फ़िल्म है जो लोगों को एकता और दोस्ती की अहमियत का संदेश भी देती है. अपनी अनोखी दोस्ती के ज़रिए फ़िल्म ‘बजरंग और अली’ इंसानी रिश्तों की क़ीमत से अवगत कराती है और लोगों को धर्म से परे जाकर इंसानी रिश्तों को समझने के लिए प्रेरित करती है।
More Stories
‘लवयापा’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर पहुंचे आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर
मुंबई /अनिल बेदाग : रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन ज़ोरों-शोरों से शुरू हो चुका है और फिल्म की टीम...
मैं सिर्फ बहुमुखी भूमिकाएं करना चाहती हूं-पूजा हेगड़े
मुंबई/अनिल बेदाग : एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा की रिलीज के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें, पूजा...
मुंबई में सैफ अली खान पर घर घुसकर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर बुधवार देर रात एक हमलावर ने उन पर चाकू से...
उर्वशी रौतेला ने रचा इतिहास… सिर्फ 3 दिनों में 100 करोड़ की मेगा हिट देने वाली 2025 की पहली आउटसाइडर अभिनेत्री बनीं
भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और आइकन, उर्वशी रौतेला के लिए उल्लेखनीय खबर यह है कि वह सिर्फ...
गोदरेज इंटीरियो ने भारत के सबसे बड़े वेयरहाउस स्केचर्स के लिए अत्याधुनिक ऑफिस और एमेनिटी ब्लॉक पूरा किया
मुंबई: भारत के प्रमुख होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से एक और गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज एंड बॉयस...
उर्वशी रौतेला के बारे में कुछ भी कहने पर पत्नी मुझे तलाक दे देगी-नागा वामसी
मुंबई /अनिल बेदाग : ग्लोबल इंडियन सुपरस्टार उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की 430 करोड़ की विशाल परियोजना उर्फ 'डाकू...