अमर अग्रवाल ने मरवाही उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

File Photo

बिलासपुर. भाजपा ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव का फूका बिगूल मरवाही विधानसभा चुनाव के प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल एवं सह प्रभारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी आज दूसरी बार मरवाही पंहुचकर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों की महत्वपूर्ण बैठक मरवाही के सद्भावना भवन में चुनाव की तैयारिओं को लेकर दिए महत्वपूर्ण टिप्स एवं सुझाव।

 

इस मौके पर श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि वह भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए जबरदस्त उत्साह है वही प्रदेश की कांग्रेसनित भूपेश सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है प्रदेश में कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है प्रदेश में सरकार ने सरकारी जमीनो को बेचने में लग गयी है खनिज की लूट मचा रखी है रेत घाटो को ठेकेदारों के हाथ में सौप दिया है रेत के दाम आसमान छू रहे हैं प्रदेश के नागरिक अगर कोई मकान या अन्य किसी भी प्रकार का निर्माण करना चाहते हैं तो रेत के अनाप सनाप रेट सुनकर परेशान हैरान है।

 

 

श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना प्रदेश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लिए चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी इसका खासा असर पडा है वह भी काम प्रदेश सरकार की गलत नितियो के चलते बंद है कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने में सरकार नाकाम हो चुकी है प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिड़ित मरीजो का इलाज भी नहीं हो पा रहा है, श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर अनेक आरोप लगाते हुए कहा कि मरीजों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड दिया है मरीजों को अच्छा इलाज नही मिल पा रहा है अस्पताल में दवाई नही बेड नही आक्सीजन नही मरीज अस्पताल के दरवाजे पर खड़ा भटक रहा है अनेक मरीजो का सही इलाज नही मिल पाया जिसके कारण अनेक मरीजो की मौत हो गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की तरूणाई बेरोजगार युवाओ के लिए कोई योजना नही प्रदेश भर में शराब की खुलेआम कालाबाजारी जारी है प्रदेश में विकास कायोॅ को लेकर सरकार के पास कोई ठोस नीति नही है, विकास के काम नही हो रहे है प्रदेश की जनता सरकार की नाकामी से हैरान परेशान है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मरवाही की जनता प्रदेश सरकार को सबक सिखाने तैयार बैठी है। बैठक में कार्यकर्ताओ के जोश को देखकर श्री अग्रवाल ने कहा की कार्यकर्ता जिस प्रकार से मेहनत कर रहे हैं इसमे भाजपा का परचम फिर से लहराने से कोई ताकत नही रोक सकती।

 

 

इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं मरवाही चुनाव के सह प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने भी बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीओ को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए अनेक कामो पर जोर देते हुए कहा की मरवाही विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिस प्रकार भाजपा कार्यकर्ता कठिन से कठिन समय पर पुरी सुझ बुझ से संगठन के लिए काम करते आया है आज हम सबकी जवाबदेही पुनः सामने है। श्री सवन्नी ने कहा कि प्रदेश संगठन को पूर्ण विश्वास है की मरवाही विधानसभा का उपचुनाव भाजपा कार्यकर्ताओ की मेहनत से जितेगी एवं मरवाही क्षेत्र की जनता ने भी मन भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है, बस हमे लगातार मतदाताओं से सम्पर्क बनाकर रखना है तथा प्रदेश सरकार की नकामियों को भी जन-जन तक पंहुचाना है। बैठक में कार्यकर्ताओ ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए बैठक में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, जिला महामंत्री रामजी श्रीवास, डॉ.शिवप्रताप राय, अर्चना पोर्ते, समीरा पैकरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, बृजलाल सिंह ठाकुर, उपेन्द्र बहादुर सिंह, कुबेर सर्राटी, दिलीप यादव, श्यामवर्ती पोर्ते, नीरज जैन, राकेश दीक्षित, लालजी यादव, दिनेश मरावी, राखी गहलोत, भगवनिया बाई, जयप्रकाश शिवदसानी, किशन सिंह, शंकर चक्रधारी, लूसन राठौर, छोटेलाल सोनी, दुर्गेश पाण्डेय, डॉ.गंभीर सिंह, योगेन्द्र नहरेल सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि बडी संख्या में उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!