July 19, 2020
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस अस्पताल में भर्ती, मिले थे कोरोना संबंधी लक्षण
वॉशिंगटन. अमेरिका (USA) के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विल्बर रॉस की उम्र 82 साल है इसीलिए एहतियात के तौर पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि रॉस को ‘मामूली गैर कोरोना वायरस संबंधी समस्याओं’ के लिए भर्ती करवाया गया है. रॉस की तबियत ठीक है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाने की उम्मीद है. मंत्रालय ने उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी. पूर्व बैंकर रॉस को फरवरी 2017 में वाणिज्य मंत्री बनाया गया था.