अमेरिका के सिनसिनाटी में कई जगहों पर हुई गोलीबारी, 18 लोग शिकार, 8 लोगों की मौत


सिनसिनाटी. अमेरिका के सिनसिनाटी (Cincinnati) में कई जगहों पर हुई गोलीबारी (Firing Incidents) में 18 लोग शिकार बने, जिनमें से 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने एक बयान में कहा कि एवोनडेल में गोलीबारी में घायल 21 वर्षीय एंटोनियो ब्लेयर की अस्पताल में मौत हो गई.

सहायक पुलिस प्रमुख पॉल न्यूडीगेट ने बताया कि शहर के ओवर-द-रिने इलाके में गोलीबारी की एक घटना में 10 लोगों को गोली लगी जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इनकी पहचान 34 वर्षीय रॉबर्ट रॉगर्स और 30 वर्षीय जेक्विज ग्रांट के तौर पर हुई है. इसके अलावा, पड़ोस के वालनट हिल्स में तीन लोगों को गोली लगी. वहीं, एवन्डेल में चार लोगों को गोली लगी.

मीडिया संस्थानों ने बताया कि एक-दूसरे से एक घंटे से डेढ़ घंटे के अंतर पर गोलीबारी की ये घटनाएं हुईं. न्यूडीगेट ने कहा कि ये तीनों घटनाएं एक-दूसरे से अलग लगती हैं लेकिन भयावह हैं. इन घटनाओं में कुल 8 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कुछ की हालत बेहद गंभीर है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!