March 28, 2024

हेल्थ वेबिनार में बोले PM Modi, देश को स्वस्थ रखने के लिए इन 4 मोर्चों पर काम कर रही सरकार


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश ने कोरोना वायरस (Coronavirus) का डटकर मुकाबला किया और हमें भविष्य की दिक्कतों के लिए तैयार रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में हेल्थ सेक्टर को जितना बजट आवंटित किया गया है, वो अभूतपूर्व है. ये हर देशवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित किया था.

बेहतर हेल्थ सेक्टर के लिए सभी पर ध्यान जरूरी
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘मेडिकल इक्विपमेंट से लेकर मेडिसिन तक, वेंटिलेटर से लेकर वैक्सीन तक, साइंटिफिक रिसर्च से लेकर सर्विलांस इंफ्रास्ट्रक्चर तक, डॉक्टर्स से लेकर एपिडेमियोलॉजिस्ट (महामारी) तक. हमें सभी पर ध्यान देना है, ताकि देश भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहे.’

कोरोना काल में भारत ने मजबूती दिखाई

पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना के दौरान भारत के हेल्थ सेक्टर ने जो मजबूती दिखाई है, अपने जिस अनुभव और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है. उसे दुनिया ने बहुत बारीकी से नोट किया है. आज पूरे विश्व में भारत के हेल्थ सेक्टर की प्रतिष्ठा और भारत के हेल्थ सेक्टर पर भरोसा, नए स्तर पर है.’

भारत को स्वस्थ रखने के लिए 4 मोर्चों पर काम
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत को स्वस्थ रखने के लिए हम 4 मोर्चों पर एक साथ काम कर रहे हैं. पहला मोर्चा बीमारियों को रोकने का है यानि बीमारी की रोकथाम और कल्याण को बढ़ावा देना. दूसरा मोर्चा, गरीब से गरीब को सस्ता और प्रभावी इलाज देने का है. आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं यही काम कर रही हैं. तीसरा मोर्चा है, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की मात्रा और गुणवत्ता में बढ़ोतरी करना. चौथा मोर्चा है, समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड पर काम करना. मिशन इंद्रधनुष का विस्तार देश के आदिवासी और दूर-दराज के इलाकों तक किया गया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Coronavirus : देश में फिर बढ़ने लगने संक्रमितों के आंकड़े, एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख के पार
Next post सावधान! Apple के MacBook में Virus Attack, कंपनी को पता ही नहीं चल रहा इसका कारण
error: Content is protected !!