अमेरिका ने H-1B वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों को दी बड़ी राहत


वाशिंगटन. अमेरिकी सरकार ने H-1B वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों को दस्तावेज जमा करवाने के लिए 60 दिन का वक्त दिया है. यह छूट वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए दी गई है. इससे पहले कई तरह के दस्तावेज जमा करवाने के लिए इन लोगों को नोटिस भेजे गए थे.

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार को कहा कि उसके विभिन्न अनुरोधों का जवाब देने के लिए 60 दिन की छूट दी गई है. नोटिस या अनुरोध का जवाब देने के लिए पहले से निर्धारित डेट के बाद 60 दिन के अंदर यदि कोई जवाब मिलता है तो उस पर विचार किया जाएगा. यूएससीआईएस ने कहा कि हमारे कार्यबल तथा समुदाय की रक्षा करने और इस समय इमीग्रेशन लाभों का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए हम कई उपाय कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!