February 16, 2021
अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक बलौदाबाजार और सेमिनार भाटापारा में आज

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा शासन की योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी एवं उनके बीच योजनाओं के प्रचार प्रसार को सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से आज दिनाँक 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिलाधीश कार्यालय में बैठक होगी, जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेंद्र छाबड़ा, सदस्यद्वय हाफ़िज़ खान एवं अनिल जैन तथा आयोग के सचिव श्री एम. आर. खान मौजूद रहेंगे।
बैठक के बाद अल्पसंख्यक आयोग द्वारा भाटापारा स्थित माहेश्वरी भवन में दोपहर 3 बजे अल्पसंख्यक सेमिनार का आयोजन किया गया है, जहाँ आयोग द्वारा जिले के शैक्षणिक, सामजिक व आर्थिक विकास में बेहतर काम करने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के प्रबुद्धजनों का सम्मान भी किया जाएगा, एवं शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार पुस्तिका का वितरण प्रतिनिधीयों को किया जायेगा।
आयोग द्वारा आयोजित इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू और विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय करेंगे। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, भवन एवं कर्मकार बोर्ड के सदस्य सतीश अग्रवाल, भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, छाया विधायक भाटापारा सुनील माहेश्वरी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इम्तियाज़ हैदर, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल मौजूद रहेंगे।