अवैध शराब परिवहन करने वाले को भेजा जेल

निवाड़ी. मामले में शासन का पक्ष रख रहे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी निवाडी पंकज द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 08.02.2021 को थाना टेहरका पुलिस के कस्बा एवं देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम गुवावली में शंकर यादव अपने घर के सामने दो प्लास्टिक की केन में अवैध शराब रखे हुये है और कही जाने की फिराक में है। पुलिस के पहुंचने पर उपरोक्त व्यक्ति भागने लगा, हमराही स्टाफ की मदद से उक्त व्यक्ति को पकड़ा तो उसने अपना नाम व पता शंकर यादव पिता श्रीपत यादव निवासी ग्राम गुवावली थाना टेहरका बताया। अभियुक्त शंकर यादव के कब्जे से पुलिस द्वारा 80 लीटर शराब दो प्लास्टिक की केनों में जब्त की गई। आरोपी शंकर को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के विरुद्ध थाना टेहरका में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखी गयी। गिरफ्तार आरोपी शंकर को माननीय न्यायालय श्री आर. एस. दोहरे के यहाँ पेश किया गया। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पंकज द्विवेदी द्वारा न्यायालय के समक्ष तर्क रखे गये और माननीय न्यायालय ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।