May 3, 2024

बिना कपड़ों के घूमने की थी आदत, नहीं सुधरा तो कोर्ट ने दिया ये आदेश

लंदन. पूरी दुनिया (World) में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी सनक और फितूर के लिए बदनाम होने के साथ सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे लोगों की वजह से जब तक दूसरों को दिक्कत और परेशानी न हो तब तक ठीक है वरना जरा भी गड़बड़ी और गलत हरकत पर पुलिस के एक्टिव होने के बाद ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पड़ती है.

ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन (UK) में सामने आया है जहां एक 47 वर्षीय कारपेंटर रॉबर्ट जेनर की अपील कोर्ट में खारिज होने के बाद उसे जेल जाना पड़ा. दरअसल ये शख्स पिछले साल सिर्फ मोजे पहनकर शराब पीने के लिए पब जा रहा था इसी दौरान लोगों की शिकायत पर उसे धर लिया गया. यह मामला करीब दो साल पहले 19 जनवरी 2020 को सामने आया था जब जेनर के अजीबोगरीब (Weird) ड्रेसिंग सेंस को लेकर उसे आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने उससे पूछा ये क्या पहना है तो उसने कहा मोजे.

पूर्व सैनिक है जेनर

इस शख्स के बारे में जब लोगों को यह पता चला कि आरोपी एक पूर्व सैनिक है तो लोग और भी ज्यादा हैरान रह गए. द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जेनर अपने घर को लगातार रेनोवेट करने की कोशिश करता है. इसी शौक के चलते जेनर अक्सर बिना कपड़ों के अपने औजारों के साथ नजर आता था. वहीं पड़ोसियों ने भी उसे सैकड़ों बार घर की बालकनी और खिड़की दरवाजों पर बिना कपड़ों के टहलते हुए देखा था.

आदतन अपराधी है जेनर

जेनर को कुछ हफ्तों पहले कुछ मामलों में अपराध की सजा पूरी होने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया था. जबकि कुछ अन्य मामले कोर्ट में पेंडिंग थे. उसे उन मामलों में भी आरोपी बनाया गया था जब उसने दूसरों की निजता का उल्लंघन किया. दो साल पहले अप्रैल 2020 में भी उसे 12 महीने के लिए जेल भेजा गया था. जेनर को 2017 में दस एक्सपोजर अपराधों का दोषी पाया गया था. पुलिस का कहना है कि जेनर आदतन ऐसे अपराध करता था इसलिए इस बार कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संजय राउत बोले- ठाकरे सरकार गिराने का दबाव ताकि हो सके मध्यावधि चुनाव, इनकार पर ED कर रही परेशान
Next post मैक्रों-पुतिन मुलाकात, बैठक की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर लोगों ने यूं लिए मजे
error: Content is protected !!