May 2, 2024

मैक्रों-पुतिन मुलाकात, बैठक की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर लोगों ने यूं लिए मजे

मास्को. यूक्रेन को लेकर गतिरोध बरकरार है. रूस पर यूक्रेन की सीमा पर अपने सैनिकों को तैनात करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वह यूक्रेन पर हमला कर सकता है. ऐसे में रूस और अमेरिका में ठनी हुई है. हालांकि, इसी बीच इस गतिरोध को कम करने के प्रयास में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मास्को में अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.

बैठक के बाद जारी की गई थी तस्वीर

बता दें कि जब से ये रिपोर्ट सामने आई है कि रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के पास 100,000 से अधिक सैनिकों को जमा कर दिया है, तब से इस तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए राजनयिक स्तर पर लगातार बातचीत हो रही है. भले ही दोनों राष्ट्रपतियों की यह बैठक युद्ध जैसे हालात के बीच हुई हो, जिसमें अमेरिका और रूस ने यूक्रेन संकट पर एक-दूसरे को चेतावनी दी हैं. दोनों के बीच हुई इस मुलाकात के बाद सरकारी मीडिया ने एक तस्वीर जारी की है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार बातें करते हुए मीम्स पोस्ट किए जा रहे हैं.

तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स का खींचा ध्यान 

दोनों की इस तस्वीर ने बहुत से लोगों का ध्यान खींचा है. खासकर, बैठक के दौरान चर्चा किए गए मुद्दों पर नहीं, बल्कि जिस तरह से  दोनों बैठे हुए हैं, इससे लोग ट्विटर पर पोस्ट कर, मजे ले रहे हैं. तस्वीर जारी होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ध्यान दिया कि मैक्रों और पुतिन से एक विशाल टेबल पर काफी दूरी पर बैठे थे.

मीम्स बनाकर लोगों ने किए पोस्ट

इसके बाद लोगों ने मीम्स बनाकर पोस्ट करना शुरू कर दिया कि कैसे दोनों अपनी दूरी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि इतनी दूर बैठने से बेहतर था कि आपस में वीडियो कॉल ही कर लेते. ऐसे ही कई तरह के मीम्स यूजर्स ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं.

आक्रमण के खतरे को कम करने के लिए यात्रा पर थे मैक्रों

बता दें कि मैक्रों ने अपने पश्चिमी समर्थक पड़ोसी पर रूसी आक्रमण की आशंकाओं को कम करने के उद्देश्य से इस सप्ताह की शुरुआत में मास्को की यात्रा पर थे. क्रेमलिन में पुतिन से एक लंबी मेज पर बैठे मैक्रों ने कहा कि वह यूरोप में गंभीर स्थिति से निपटने के लिए मास्को में थे. मैक्रों ने कहा कि आने वाले दिन निर्णायक होंगे और इस पर गहन चर्चा करने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिना कपड़ों के घूमने की थी आदत, नहीं सुधरा तो कोर्ट ने दिया ये आदेश
Next post कमिश्नर डॉ. अलंग ने दो कर्मचारियों को दी नोटिस
error: Content is protected !!