March 29, 2024

संजय राउत बोले- ठाकरे सरकार गिराने का दबाव ताकि हो सके मध्यावधि चुनाव, इनकार पर ED कर रही परेशान

मुंबई/नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम द्वारा सुजीत पाटकर (Sujit Patkar) के घर छापेमारी को लेकर राजनीति तेज हो गई है और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) को चिट्ठी लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुझ पर ठाकरे सरकार (Maharashtra Govt) को गिराने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति से हस्तक्षेप और कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राहुल गांधी, शरद पवार समेत कई नेताओं को पत्र लिखा है.

संजय राउत ने साजिश के लगाए आरोप

शिवसेना नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) को चिट्ठी लिखी है, जिसमे ED पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने चिट्ठी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की और लिखा, ‘सत्यमेव जयते’.

संजय राउत का ईडी पर आरोप

संजय राउत (Sanjay Raut) ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनकी बेटी की शादी में शामिल वेंडर्स को परेशान कर रहा है. संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर ईडी पर आरोप लगाया है कि जांच एजेंसी ईडी द्वारा उनके परिवार, दोस्त और उनकी बेटी की शादी में डेकोरेशन का काम करने वाले लोगों से जबरन यह बुलवाना चाहती है कि उन्हें काम की एवज में संजय राउत द्वारा 50 लाख कैश दिया गया था, ताकि पीएमएलए केस के तहत संजय राउत को फंसाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस मंदिर में आज मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
Next post बिना कपड़ों के घूमने की थी आदत, नहीं सुधरा तो कोर्ट ने दिया ये आदेश
error: Content is protected !!