अवैध शराब रखने वाले आरोपी को भेजा जेल

ओरछा. मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि दिनांक 08.12.2020 को मुखबिर की सूचना पर थाना जेरोन पुलिस द्वारा जामनी नदी मुडेनी के पास आरोपी गाडि़यो में अवैध शराब रखे हुए बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा एवं पीछा करने पर भी पकड़ा नहीं जा सका। मौके से पुलिस द्वारा एक नीले रंग की प्लास्टिक की कुपिया से 50 लीटर एवं सफेद रंग की कुपिया में 10 लीटर अवैध शराब भरी हुई जब्त की गई।उक्त पर आरोपी के विरूद्ध थाना जेरोन में अपराध क्रमांक 281/2020 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया। आज दिनांक 11.02.2021 को उक्त आरोपी शिवा ठाकुर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ओरछा में पेश किया गया। जहां आरोपी द्वारा प्रस्तुत जमानत का विरोध कर अभियोजन अधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने विधिसम्मत तर्क रखे जिससे सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी के उक्त जमानत आवेदन को निरस्त करते हुए जेल भेजे जाने का आदेश दिया।