May 1, 2024

WhatsApp पर गलती से न खोलें ये लिंक, आपका Bank Account हो सकता है खाली


नई दिल्ली. मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. रिश्तेदारों से लेकर ऑफिस के सारे काम अब WhatsApp पर ही हो रहे हैं. लेकिन इस बीच एक जरूरी जानकारी है जो आपके लिए बेहद खास है. WhatsApp पर एक लिंक शेयर किया जा रहा है. दिखने में ये बेहद आकर्षक है. लेकिन इसे क्लिक करने पर आपका बैंक खाता खाली हो सकता है.

अमेजन सर्वे का मैसेज हो रहा है शेयर
gadgetsnow के मुताबिक इन दिनों भारत में WhatsApp यूजर्स को एक खास मैसेज भेजा जा रहा है. ये मैसेज Amazon 30th Celebration का है. इस मैसेज में Congratulations लिखा हुआ है. अमेजन के लोगो के साथ भेजे गए इस मैसेज में बताया गया है कि सिर्फ कुछ मिनटों के एक सर्वे में हिस्सा लेकर आप Huawei Mate 40 Pro 5G स्मार्टफोन पा सकते हैं.

क्या है इसका खतरा

अमेजन के नाम से भेजे जा रहे WhatsApp मैसेज के साथ एक URL लिंक भी है. इसे क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक सर्वे पेज खुलता है. सर्वे में कुछ जानकारियां मांगी जा रही हैं. गिफ्ट पाने के लिए इस सर्वे को भरने को भी कहा जा रहा है.

गलती से भी न खोलें ये लिंक
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस लिंक को न खोलें. क्योंकि इस सर्वे में पूछे जा रहे सवाल आपकी निजी जानकारी से जुड़े हैं. इससे आपके अहम डेटा लीक होने का खतरा है.

खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

जानकारों का कहना है कि इस सर्वे से जानकारी जुटाकर ऑनलाइन हैकर्स आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि इस सर्वे की जानकारियों के आधार पर आपके बैंक खाते का पैसा निकाला जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार कोई भी बड़ी कंपनी सिर्फ एक सर्वे के लिए महंगा मोबाइल नहीं देती. ये मैसेज पूरी तरह से फेक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नकली iPhone की खूब हो रही है बिक्री, Apple ने बताया असली Handset को पहचानने का तरीका
Next post Virat Kohli और Mahendra Singh Dhoni नहीं, Aryaman Birla हैं सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर
error: Content is protected !!