आईएमए का हड़ताल रहा बेअसर, बारिश से सरकारी अस्पतालों में पसरा सन्नाटा

बिलासपुर. आईएमए के आह्वान पर सभी निजी अस्पतालों के ओपीडी बंद रहे।वही बारिश के चलते सिम्स जिला अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा।नही तो हर बार निजी अस्पतालों के ओपीडी बंद रहने से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ रहती है।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर एनएमसी के विरोध में आज प्रदेशभर के डॉक्टर हड़ताल पर थे। इसकी वजह से निजी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का उपचार नहीं हो पाया।बिलासपुर आइएमए के अध्यक्ष डॉ. के के जायसवाल ने बताया कि देशभर के डॉक्टर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग(एनएमसी) विधेयक 2019 का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सेक्शन 32 का विरोध भी किया जा रहा है। इसके लागू होने से नीम हकीम भी डॉक्टर बनकर लोगों का उपचार करने लगेंगे। इससे डॉक्टरी पेशा का स्तर गिरेगा। इसको लेकर जिले के निजी अस्पताल भी गुरुवार बंद थे।हड़ताल के दौरान निजी अस्पताल पहुंचने वाले गंभीर मरीजों का उपचार किया गया। इसके लिए आपातकालीन सेवा जारी रही।