आईजी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का किया सम्मान

बिलासपुर.पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता ने  अपने कार्यालय में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  श्री प्रशांत अग्रवाल के साथ मिलकर बिलासपुर शहर के विभिन्न थानों के अधिकारी कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर एन यादव भी उपस्थित हुए । सम्मान कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट  कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया ।विगत दिनों बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ती एटीएम क्लोनिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के साथ मिलकर शहर के सभी थानेदारों को कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे इसी तारतम्य मे बिलासपुर पुलिस द्वारा एटीएम क्लोनिंग के दो अलग-अलग गिरोहो को पकड़ा था इस गिरोह के 9 सदस्यों को बिहार झारकं एवम ओडिसा से गिरफ्तार  किया गया।बिलासपुर पुलिस के इस आधुनिक एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ विवेचना पर प्रसन्न होकर बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता ने दोनों टीम को सम्मानित करने का निर्णय लिया था ।बिलासपुर पुलिस देश के पहली पुलिस बनी थी जिसने एटीएम क्लोन के गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा ।

इसी तरह बिलासपुर शहर में अक्टूबर माह में लगातार एक ही दिन में 5 चैन स्नेचिंग  गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को भी सम्मानित किया ज्ञात हो कि शहर में अलग-अलग जगह पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने एक ही दिन में चैन स्नेचिंग की घटना को वरदात देकर शहर से भाग गए थे बिलासपुर पुलिस की टीम द्वारा शहर के लगभग 200 से अधिक कैमरो की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एवं तकनीकी एवं आधुनिक विवेचना कर आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें दिल्ली में जाकर लगातार 72 घंटे ऑपरेशन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की थी।इस टीम को भी पुलिस महानिरीक्षक महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
बिलासपुर पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता च को स्वीकार करते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की थी।
इसी तरह लगातार टेलीफोन के माध्यम से लोगों के एटीएम कार्ड के पासवर्ड ओटीपी जानकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को बिलासपुर पुलिस के द्वारा लगातार 9 दिन तक जामताड़ा देवघर झारखंड में कैम्प कर अपनी वेशभूषा बदल कर चार मामलों का खुलासा करने वाली टीम को भी किया गया सम्मान। एक अन्य मामलों में ओ एल एक्स ऐप के माध्यम से फ्रॉड करने वाले गिरोह को भी हैदराबाद से पकड़ने वाली टीम का भी किया गया सम्मान। इसके अलावा सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ का भी सम्मान किया गया विगत दिनों सोशल मीडिया के माध्यम एवं न्यूज़ पेपर के माध्यम से खबर प्रकाशित हुई थी पुलिस लाइन के एक आरक्षक द्वारा अपने घर के सामने सड़क पर एक मानसिक रोगी जोकि ठंड से कांप रहा था एवं उसे बहुत भूख लगने पर अपने घर से कम्बल ला कर एवम खाना    लाकर खिलाने वाले तोरवा थाने के आरक्षक बालेश्वर तिवारी का किया गया सम्मान विगत कुछ महीनों में नशीली दवाइयों के विरुद्ध लगातार बिलासपुर शहर के द्वारा बिलासपुर पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी सर्वाधिक कार्रवाई किए जाने पर प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त को भी किया गया सम्मानित। सम्मानित किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम इस प्रकार है -सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कलीम खान ,साइबर सेल के उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी ,उप निरीक्षक सकरी थाना प्रभारी रविंद्र यादव, उप निरीक्षक शंकर गोस्वामी, सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य ,सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह ,प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त ,प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह ,प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप,  आरक्षक दीपक उपाध्याय आरक्षक तरुण केसरवानी आरक्षक गोविंद शर्मा आरक्षक पद तदबीर पोर्ते आरक्षक विवेक राय ,आरक्षक संजीव जांगड़े ,आरक्षक अविनाश पांडे ,आरक्षक दीपक यादव आरक्षक मनोज बघेल ,आरक्षक मुकेश वर्मा आरक्षक राकेश आरक्षक नवीन एक्का, आरक्षक जय साहू आरक्षक राहुल सिंह।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!