March 29, 2024

समाज सेविका सपना सराफ को मिला महिला शक्ति अवार्ड

बिलासपुर. महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें जागरुक करने के लिए समाज सेविका सपना सराफ की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। उनके द्वारा किए जा रहे इस पुनित कार्यांे के लिए जहां उनका सम्मान हो रहा है वहीं लोग खुद ब खुद उनसे कड़ी दर कड़ी जुड़ते जा रहे हैं।


महर्षि यूनिवर्सिटी आफ मेनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बिलासपुर द्वारा सपना सराफ को महिला दिवस के उपलक्ष्य में पैड वुमेन छत्तीसगढ़ सेनेटरी पैड्स के ऊपर काम करने लिए महिलाओं में जन जाग्रति करने व रोजगार के लिए महिला शक्ति अवार्ड दिया है सपना सराफ शहर से बाहर गई है यह अवार्ड उनकी बहु जिग्यासा सराफ ने लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नेफ्स्काब की राष्ट्रीय बैठक में छत्तीसगढ़ से  बैजनाथ चन्द्राकर हुए शामिल 
Next post विशेष रोजगार मेला 17 मार्च को, 285 पदों पर की जाएगी भर्ती
error: Content is protected !!