आईपीएल का सट्टा लगाने वाले आरोपीगण को एक दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजा

File Photo

बड़वानी. न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बडवानी जैनुल आब्दीन द्वारा अपने आदेश द्वारा अपने फैसले मे आरोपी तरूण पिता घमण्डीलाल उम्र 32 वर्ष, पुष्पेन्द्र पिता सीताराम उम्र 36 वर्ष, धिरेन्द्र पिता सीताराम उम्र 33 वर्ष एवं मनोज पिता शिवराम उम्र 32 वर्ष सभी निवासीगण खदान मोहल्ला जिला बड़वानी को धारा 4(क), 3/4 द्युत अधिनियम एवं 43, 66 आई.टी. एक्ट के तहत एक दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया। अभियोजन की ओर से सुश्री कीर्ति चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा की गई।

अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि दिनांक 02/11/2020 को थाना बड़वानी पर पदस्थ पुलिस को दौराने कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की एक खदान मोहल्ला मे पुष्पेन्द्र चौहान के मकान मे रायल चैलेन्जर्स बैंगलोर तथाा दिल्ली केपीटल्स के मध्य चलने वाले आई.पी.एल. मैच के कुछ लोग मोबाईल पर लोगो से रूपये लेकर हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेल रहै है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर बताये स्थान खदान मोहल्ला पुष्पेन्द्र चौहान के घर पहुंचे तथा पुष्पेन्द्र के घर का दरवाजा खुलवाया तो एक व्यक्ति आया जिसने अपना नाम पुष्पेन्द्र बताया।

अन्दर जाकर देखा तो एक टी.वी पर रायल चैलेन्जर बैंगलोर एवं दिल्ली कैपीटल्स के मध्य मैच चल रहा था जहॉ पर पीछे वाले कमरे पांच लड़के बैठे थे जिनमे से दो व्यक्ति पिछे के रास्ते से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये 04 व्यक्तियों का नाम पता पुछने पर पहले ने अपना नाम तरूण, दूसरे ने अपना नाम पुष्पेन्द्र, तीसरे का नाम पूछने पर उसने अपना नाम धिरेन्द्र पिता सीताराम एवं चौथे ने अपना नाम मनोज पिता शिवराम बताया। आरोपीगण के कब्जे से 161000 रूपये नगदी, 01 मोबाईल, 01 लेपटाप, 01 टी.वी, 06 चार्जर, 01 स्वीच बॉक्स, 01 सेटअपबॉक्स, एवं 01 पेनड्राइव को जप्त किया गया। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!