आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत
रतनपुर.पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी के मोहल्ला ठाकुरदईया पारा में दोपहर 3 बजे के करीब 55 वर्षीय मजदूर पर आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया । जिसे पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था । लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । जिसकी सूचना पाली 112 को दी गई ।जोहनलाल सारथी पिता राम प्रसाद सारथी उम्र 55 वर्ष ग्राम पंचायत पोड़ी के मोहल्ला ठाकुरदईया पारा का निवासी था । जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था । आज दोपहर में पोड़ी बांध के पास 3 बजे करीब वह पहुंचा ही था कि उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई । जिसके चलते वह बुरी तरह से झुलस गया । इसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणो की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई । तब गांव वालों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया। तब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे । जहां से परिजन उसे बाइक में लेकर पाली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की ओर निकल पड़े । तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया । जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना पाली 112 को दिया । तब स्टाफ परिजनों के पास पहुंचे । जहां से लाकर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया । मृत व्यक्ति का सर एवं पैर बुरी तरह से सुलझ गया है । वही ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक के 5 बच्चे है । जिसमें से 4 बच्चों की शादी हो चुकी है ।