April 28, 2024

आरक्षण बिल को जिस आधार पर रोका जा रहा है वह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा : रामशरण

बिलासपुर. शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी की आज 30 दिसम्बर को अपरान्ह कांग्रेस भवन बैठक सम्पन्न हुई , बैठक में ” जन अधिकार रैली “,  जो 3 जनवरी को रायपुर में आयोजित होने वाली है ,पर चर्चा की गई ।  सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने विधानसभा की विशेष सत्र बुलाकर 76% आरक्षण बिल को पारित किया ,किन्तु महामहिम द्वारा कुछ कमियां निकाल कर बिल को विलम्ब किया जा रहा है ,जबकि विधानसभा में सभी वर्ग -समुदाय और जाति के निर्वचित  जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा के अंदर विस्तृत चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ के हित में बिल को पास किया , किन्तु राजभवन की मंशा बिल को रोकने का लगता है ,इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी ने 3 जनवरी को रायपुर में ” जन अधिकार रैली ” करने का निर्णय लिया है ,जिसमे बिलासपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे । विजय पांडेय ने कहा कि 31 दिसम्बर को  वार्ड 16 ,विष्णु नगरं में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनिता हिमांशु कश्यप के पक्ष में  कांग्रेस की जन सम्पर्क अभियान चलेगा , सभी कांग्रेसजन सुबह 11.00 बजे सेफर स्कूल के सामने एकत्रित होंगे फिर वार्ड में जन सम्पर्क करेंगे ,जन सम्पर्क में संगठन के सभी इकाई के पदाधिकारीगण, निर्वचित जन प्रतिनिधि शामिल होंगे ।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि आरक्षण बिल को जिस आधार पर रोका जा रहा है वह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा है ,क्योकि केंद्र की मोदी सरकार ने 2021 में जनगणना ही नही कराया ,जबकि प्रति 10 वर्षो में जन गणना होता रहा है ,जन गणना नही होने से निराश्रित,अपंग, विकलांग, वृद्ध ,कमजोर ,बीमार  लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे है ,सरकार जनगणना तय समय मे करा लेती तो किसी को किसी प्रकार की दिक्कत नही होती ,ऐसा लगता है केंद्र की मोदी सरकार जनगणना कराने से डर रही है ,जिससे देश के विकास में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि सरकार के पास जनसंख्या का वास्तविक आंकड़ा नही है जिससे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ  आवश्यकता मन्द लोगो तक नही पहुंच पा रहा है ।  कार्यक्रम में पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, सभापति शेख नजीरुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, राकेश शर्मा, अभय नारायण राय ,त्रिलोक श्रीवास ने भी विचार रखा । संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय और आभार जावेद मेमन ने किया । कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, उपाध्यक्ष अभय नारायण राय,सदस्य नरेंद्र बोलर, सभापति शेख नजीरुद्दीन,राकेश शर्मा,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,त्रिलोक श्रीवास,धर्मेश शर्मा, जावेद मेमन,मोती ठारवानी, अजरा खान,आशा पांडेय,अन्नपुर्णा ध्रुव,उत्तरा सक्सेना,सीताराम जायसवाल, मनीष गरेवाल, भरत कश्यप,अजय यादव, अब्दुल इब्राहिम,सुरेश टण्डन,श्याम कश्यप,सुबोध केसरी, काशी रात्रे,सुभाष ठाकुर,श्यामलाल चंदानी,तजम्मुल हक, राज कुमार यादव,राजेन्द्र वर्मा,राजेश ताम्रकार,करम गोरख,रूपेश रोहिदास,रामचन्द्र क्षत्री,महेश तिवारी,अर्जुन सिंह,शंकर कश्यप,अखिलेश बाजपेयी,कमल डूसेजा,कमलगुप्त, पुष्पेंद्र मिश्रा,राजा व्यास,चन्द्रहास केशरवानी,दिनेश सूर्यवंशी,कमलेश सोनी,अजय पन्त आदि शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गोवा में आयोजित राष्ट्रीय मात्सोगी डो प्रतियोगिता में बिलासपुर के चार साल के नन्हे कराटे बाज संकल्प ने जीता गोल्ड
Next post मेयर ने स्कूल के गेट तक दी पक्की सड़क तो स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे
error: Content is protected !!