आकाशीय बिजली गिरने से महिला घायल

रतनपुर.ग्रामीण अंचल काल्हामार में आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय महिला घायल हो गई । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रतनपुर 112 को दिया । तब स्टॉप घटनास्थल पर पहुंच गई । जहां पर से महिला को ले जाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी उपचार जारी है । रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लता बाई पति रमेश्वर बिंझवार उम्र 40 वर्ष काल्हामार की कच्चे मकान का घर है । जो कि आज दोपहर 2 बजे करीब खाना खा रही थी । पास में ही सागौन का पेड़ है । जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ की डगाल जलती हुई टूटकर उसके घर पर जा गिरी । जिसके चलते वह घायल हो गई । यह देखकर आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 को दिया । तब स्टॉप घटनास्थल पर पहुंच गई । महिला की स्थिति को देखते हुए ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य रतनपुर में भर्ती कराया है । जहां पर उसकी उपचार जारी है । इस घटना में महिला की घर क्षतिग्रस्त हो गई है ।