आज का इतिहास : 07 मई का इतिहास – इतिहास के पन्नों में आज का दिन


साहित्य जगत में 7 मई का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. 1861 में आज ही के दिन गुरुदेव रबीन्द्र नाथ टैगोर का जन्म हुआ, जिन्हें एक कवि, लघु कथा लेखक, गीतकार, संगीतकार, नाटककार, निबंध लेखक और चित्रकार के तौर पर इतिहास में एक युग पुरुष का दर्जा हासिल है. 1913 में उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया और वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले गैर यूरोपीय थे.

आइए जाने 06 मई को भारत और विश्व में क्या क्या महत्वपूर्ण घटनाएं घटी. यानी 06 मई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं जो इतिहास के पन्नो में हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गई. आज के दिन किन किन महापुरुषों का जन्म हुआ था. आज के दिन किन महत्वपूर्ण वयक्तियों की मृत्यु हुई. और आज का दिन क्यों है खास.

7 मई का इतिहास 

  • 1663 – प्रसिद्ध नाटककार थॉमस किलिग्रू द्वारा निर्मित रायल थियेटर की लंदन में शुरुआत.
  • 1727 – रूस की महारानी कैथरीन प्रथम ने यूक्रेन से यहूदियों को बाहर करने का आदेश दिया.
  • 1748 – फ्रेंच सैनिकों ने ऑस्ट्रियाई उत्तराधिकार के युद्ध में मास्ट्रिच को जीता.
  • 1763 – मुख्य पोंटिआक ने फोर्ट डेट्रॉइट में ब्रिटिश बलों पर हमला करके “पोंटिक का षडयंत्र” शुरू किया.
  • 1771 – शमूएल हर्न ने कनाडा की कॉपर मीन नदी की खोज की.
  • 1775 – तुर्की राज्य बुकोविना ऑस्ट्रिया से अलग किया गया.
  • 1785 – फ़्राँसिसी नागरिक जॉन प्येर फ़्राँसुआ ब्लनशार ने अमरीकी नागरिक जॉन जैफ़्रिज के साथ पहली बार एक गुब्बारे में बैठकर इंगलिश चैनल को पार किया.
  • 1832 – यूनान ने स्वतंत्रता हासिल की, बावारिया को सम्राट चुना गया.
  • 1832 – लंदन की संधि ग्रीस को स्वतंत्र राज्य बनाया, ओटो ऑफ़ विटल्सबैच, बावरिया के राजकुमार, को राजा चुना गया। इस प्रकार आधुनिक ग्रीस का इतिहास शुरू हुआ.
  • 1861 – प्रसिद्ध बांग्ला कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नाटककार और निबंधकार और चित्रकार गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म। उन्हें 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया.
  • 1875 – जापान और रूस के बीच सेंट पीटर्सबर्ग की संधि पर हस्ताक्षर किए गए.
  • 1907 – बम्बई (वर्तमान में मुबई) में पहली विद्युत ट्राम कार चलाई गई.
  • 1912 – कोलंबिया विश्वविद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में पुलित्जर पुरस्कार प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी। इसकी स्थापना जोसेफ पुलित्जर ने की थी.
  • 1928 – ब्रिटेन में महिलाओं की वोट देने की आयु 30 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई.1934 – फिलीपींस ने विश्व में सबसे बड़े आकार का मोती प्राप्त हुआ.
  • 1945 – जर्मनी के जनरल गुस्ताव जोड्ल ने आत्मसमर्पण के कागजों पर दस्तख्त किए और इसके साथ ही यूरोप में छह साल से चल रहे युद्ध का अंत हुआ। इस संबध में लंदन, मॉस्को और वॉशिंगटन में सरकारी बयान जारी किया गया.
  • 1946 – इबुका मसारू और मोरिता ओकियो ने उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली जापानी कंपनी सोनी कोरपोरेशन की स्थापना की.
  • 1952 – इंटिग्रेटेड सर्किट की अवधारणा पहली बार जियोफ्रे डमर में प्रकाशित। यह सभी आधुनिक कंप्यूटरों का आधार है.
  • 1956 – ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने धूम्रपान के विरोध में किए जा रहे तमाम अभियानों को खारिज करते हुए कहा कि धूम्रपान के बुरे प्रभावों के तथ्य अभी सामने नहीं आए हैं.
  • 1973 – ईटानगर को पूर्वोत्तर के खूबसूरत प्रांत अरुणाचल प्रदेश की नई राजधानी बनाने का काम शुरू किया गया.
  • 1976 – एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल को अपने आविष्कार का पेटेंट मिला जिसे उन्होंने “टेलीफ़ोन” (दूरभाष) का नाम दिया.
  • 1982 – आईबीएम ने पीसी-डीओएस का वर्जन 1.1 जारी किया.
  • 2001 – पोप जॉन पॉल सीरिया के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंचे और वहां के हजारों लोगों ने बांहें फैलाकर उनका स्वागत किया.
  • 2002 – चीन की नोर्दर्न एयरलाइंस के एक जेट विमान एमडी 82 में आग लग गई और यह बो हाइ सागर में समा गया. दुर्घटना में विमान में सवार सभी 112 लोगों की मौत.
  • 2008 – रूस के पूर्व राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने देश के 10वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
  • 2008 – दिमित्री मेदवेदेव ने रूस के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
  • 2010 – चिली ओईसीडी का 31 वा सदस्य बना.
  • 2012 – व्लादिमीर पुतिन ने छह वर्ष के कार्यकाल के लिए तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
  • 2015 – ब्रिटेन के आम चुनाव में डेविड कैमरून फिर से प्रधानमंत्री बने। उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला.
  • 07 मई को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति 
    • 1861 रविन्द्र नाथ टैगोर / पुरुष / कवि / भारत
    • 1871 अवनींद्र नाथ टैगोर / पुरुष / चित्रकार / भारत
    • 1919 एवा पेरोन / महिला / राजनीतिज्ञ / अर्जेण्टीना
    • 1949 गूलम एस्साजी वाहनवती / पुरुष / वकील / भारत
    • 1955 प्रमोद मुथु / पुरुष / अभिनेता / भारत
    • 1993 अमायरा दस्तूर / महिला / अभिनेत्री / भारत

    07 मई को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन  

    • 1924 अल्लूरी सीताराम राजू / पुरुष / स्वतंत्रता सेनानी / भारत
    • 2011 विलार्ड बॉयल / पुरुष / चिकित्सक / कनाडा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!