आज के दिन ही दुनिया का पहला बॉल प्वाइंट पेन मार्केट में आया था

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 29 अक्टूबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
29 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1709: इंग्लैंड तथा नीदरलैंड ने फ्रांस विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किए.
1851: बंगाल में ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना हुई.
1859: स्पेन ने अफ्रीकी देश मोरक्को के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1864: यूनान ने नया संविधान अंगीकार किया.

1923: औटोमन साम्राज्य के विघटन के बाद तुर्की गणतंत्र बना.
1945: विश्व में पहला बॉल पोइंट पेन बाज़ार में आया.
1947: बेल्जियम, लक्जमबर्ग तथा नीदरलैंड ने बेनेलक्स संघ बनाया.
1958: अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
1994: न्यूयार्क में अमेरिकी भारतीय राष्ट्रीय संग्रहालय का शुभारंभ हुआ.
1997: पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रासायनिक हथियार संधि की पुष्टि हुई.
2000: आइसलैंड के राष्ट्रपति ओलोफ़र रेगनर ग्रिमसन सात दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे.
2005: दिल्ली में दीपावली के दो दिन पहले व्यस्त इलाकों में आए सिलसिलेवार बम धमाकों में 62 लोगों की मौत.
2015: चीन ने एक बच्चे की नीति को खत्म करने की घोषणा की.

29 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
1985: मुक्केबाजी में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले बॉक्सर विजेंद्र सिंह का जन्म हुआ.

29 अक्टूबर को हुए निधन
1911: अमेरिकी संपादक और प्रकाशक जोसफ पुलित्‍जर का निधन हुआ था.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!